त्बिलिसी। जॉर्जिया के जुगदिदि शहर में सुरक्षा बलों ने बंदी बनाए गए 40 से ज्यादा बंधकों को सुरक्षित रिहा कराया है जबकि सुरक्षा अभियान अभी भी जारी है। गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। बुधवार को एक बंदूकधारी ने जुगदिदि में बैंक ऑफ जॉर्जिया के दफ्तर में लोगों को बंधक बना लिया था। आरोपी ने हालांकि बाद में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “मंत्रालय बताया चाहता है कि सुरक्षा बलों ने घटना स्थल पर गतिविधियां अभी खत्म नहीं की है और बचाव अभियान जारी है।
एजेंसी एक बार फिर लोगों को आगाह करती है कि वे किसी भी तरह के भ्रम में ना आएं जो चल रहे अभियान में बाधा पैदा कर सकती है।” बयान में कहा, “इस वक्त 43 बंधकों को बैंक की इमारत से बाहर निकाला जा चुका है और पुलिस ने इन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। घटना स्थल पर जांच जारी है।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।