देश में 35 हजार से अधिक आए कोरोना के नए मामले

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 35 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और 500 से कम लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। कोरोना से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या गुरुवार को 507 दर्ज की गई थी जबकि आज यह आंकड़ा 483 रहा। बुधवार को महामारी से होने वाली मौतों की दैनिक संख्या 3,998 दर्ज की गई थी। इस बीच गुरुवार को 54 लाख 76 हजार 423 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 42 करोड़ 34 लाख 17 हजार 030 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,342 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 12 लाख 93 हजार 062 हो गया है। इस दौरान 38 हजार 740 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ चार लाख 68 हजार 079 हो गयी है। सक्रिय मामले 3881 घटकर चार लाख पांच हजार 513 रह गये हैं। इसी अवधि में 483 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 19 हजार 470 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.30 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 97.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 574 घटकर 97513 रह गये हैं। इसी दौरान राज्य में 7756 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6016506 हो गयी है जबकि 120 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 131038 हो गया है।

दिल्ली में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 585 रही

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण के 49 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,720 हो गयी तथा एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 25,040 तक पहुंच गया। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या अब 585 रह गयी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर 0.08 फीसदी हो गयी है जो बुधवार से मामूली कम है और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 585 तक पहुंच गयी है।

दिल्ली में उक्त अवधि में एक और मरीज की मौत होने से मृतकोें का आंकड़ा बढ़कर 25040 हो गया। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। दिल्ली में इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को 29 और मरीजों ने मात दी तथा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,10,095 हो गई है।

दिल्ली के अस्पतालों में 12,615 कोविड बेड उपलब्ध

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 58,502 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 45,892 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 12,610 है। राजधानी में अभी तक कुल 95,03,203 डोज लग चुकी है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 63,406 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 29,963 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 33,443 रही।

दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या घटकर 176 रह गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में 12,615 कोविड बेड उपलब्ध हैं, समर्पित कोविड देखभाल केंद्र में 3,871 और समर्पित कोविड स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में 177 बेड हैं। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में इसके संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 दर्ज किए गए थे।

जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश

हरियाणा में कोरोना के 25 नए मामले

हरियाणा में कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट के चलते राज्य में आज ऐसे 25 नये मामले आये जिससे इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 769665 हो गई है। इनमें 470331 पुरूष, 299317 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर है। इनमें से 759287 ठीक हो चुके हैं तथा सक्रिय मामले 765 हैं। राज्य में दो और कोरोना मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 9613 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 7.24 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। राज्य के सभी 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब राहत की स्थिति है।

कई जिलों में कोरोना के मामले अब नगण्य हैं। लेकिन खतरा अभी कम नहीं हुआ है विशेषकर ब्लैक फंगस के मामले चिंता का विषय हैं हालांकि इनमें भी अब गिरावट आ रही है। गुरूग्राम चार, फरीदाबाद दो, हिसार, सोनीपत, पानीपत, सिरसा एक-एक, करनाल, रोहतक यमुनानगर दो-दो, कुरूक्षेत्र पांच, कैथल एक और पलवल में कोरोना के तीन नये मामले आये। पंचकूला, अम्बाला, भिवानी, महेंदगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, फतेहाबाद, नूंह और चरखी दादरी जिलों में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया। राज्य में कोरोना से अब तक 9613 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 6004 पुरूष, 3608 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर है। राज्य के कुरूक्षेत्र और झज्जर में एक-एक कोरोना मरीज ने आज दम तोड़ दिया। राज्य में लोगों को अब तक 10893469 कोविड वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।