यंगून। म्यांमार की सरकार ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण विदेशों में फंसे 17,640 नागरिकों को स्वदेश लाया गया है। यह जानकारी म्यांमार के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को दी। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर से ही अतंरराष्ट्रीय वाणिज्यिक विमानों का परिचालन निलंबित है। सरकार विशेष विमानों के जरिये विदेशों में फंसे नागरिकों को वापस ला रही है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि दो विमानों के जरिये शुक्रवार को कोलंबिया में 54 तथा सिंगापुर में 147 नागरिकों को वापस लाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।