नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के कई हिस्सों में इस सीजन 15 से ज्यादा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के मामले सामने आए हैं, जिनमें पुडुचेरी में 3 और गुजरात में 5 मामले शामिल हैं। इस बीच, असम में सोमवार को इस सीजन का पहला मामला सामने आया। HMPV Update
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन ने कहा कि देश के उत्तरी हिस्से में संक्रमण की दर घट रही है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा आयोजित एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान चीनी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के शोधकर्ता वांग लिपिंग ने कहा कि मानव मेटान्यूमोवायरस कोई नया वायरस नहीं है, और यह कम से कम कई दशकों से मनुष्यों के साथ है। चीन ने इससे पहले भी कहा था कि वह एचएमपीवी सहित श्वसन रोगों की स्थिति से संबंधित विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ निकट संपर्क में है।
एचएमपीवी लक्षण | HMPV Update
एचएमपीवी संक्रमण को फ्लू और इन्फ्लूएंजा जैसे अन्य वायरल संक्रमणों से अलग करना मुश्किल है। एचएमपीवी के सामान्य लक्षण खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक बहना और शरीर और सिरदर्द हैं।
एचएमपीवी का उपचार
अधिकांश स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि उल्लिखित लक्षणों वाले रोगियों में एचएमपीवी परीक्षण आवश्यक नहीं है क्योंकि एचएमपीवी संक्रमण का कोई उपचार नहीं है। डॉक्टर लक्षणात्मक उपचार पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जहाँ वे ओटीसी दवाएँ, इनहेलर आदि लिखते हैं।
भारत में एचएमपीवी के मामले रोकथाम
एचएमपीवी संक्रमण को रोकने का सबसे आसान तरीका बाहर रहते हुए आवश्यक सावधानी बरतना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन लोगों को एचएमपीवी से संक्रमित होने से बचने के लिए बाहर निकलते समय मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने तथा संतुलित और स्वस्थ आहार लेने की सलाह देता है। HMPV Update