देश में कोरोना संक्रमण के 14 हजार से अधिक नये मामले

Coronavirus cases spike in India - Sach Kahoon

नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण के 14,516 नये मामले सामने आये हैं तथा इस बीमारी से 375 और लोगों की मौत हो गयी जबकि 9120 मरीज रोगमुक्त भी हुए। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण के नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गयी है तथा इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 12,948 हो गयी है। दूसरी तरफ इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और अब तक कुल 2,13,831 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं। बहरहाल देश में अभी कोरोना संक्रमण के 1,68,269 सक्रिय मामले हैं।

14000 plus corona cases in single day - Sach Kahoon

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संंक्रमण के 3827 मामले दर्ज किये गये और 142 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,24,331 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5893 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1935 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 62,773 हो गयी है। कोरोना वायरस से प्रभावित होने के मामले में तमिलनाडु दूसरे स्थान पर है, जहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 54,449 पर पहुंच गयी है और अब तक इस वायरस से 666 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 30,271 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।