जयपुर (एजेंसी)। राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर में पिछले दस दिन से इसके मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और रविवार को 14 हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ 19 और मरीजों की मौत हो गई जबकि सक्रिय मरीज 93 हजार के पार पहुंच गए। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 14 हजार 112 नये मामले सामने आये और पिछले चौबीस घंटों में इनमें 717 की कमी आई। नये मामलों से सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 93 हजार 442 पहुंच गया। प्रदेश में आज जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, दौसा, झालावाड़ एवं झुंझुनूं में दो-दो, उदयपुर, बाड़मेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बूंदी एवं टोंक में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से इससे कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9095 हो गया वहीं जयपुर में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 2003 पहुंच गई जबकि जोधपुर में मृतकों की संख्या बढ़कर 1118, बीकानेर में 556, अजमेर में 417, बाड़मेर में 192, भरतपुर में 263, कोटा में 455, उदयपुर में 759, दौसा में 68, झालावाड़ में 193, झुंझुनूं में 164, बूंदी में 49 एवं टोंक में 94 पहुंच गई।
नये मामलों में जयपुर जिले में 3666, अलवर में 820, जोधपुर में 1177, अजमेर में 481, भरतपुर में 741, उदयपुर में 453, कोटा में 520, सीकर में 484, चित्तौड़गढ़ में 669, भीलवाड़ा में 425 एवं पाली में 486 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए। इस दौरान सबसे कम 30 नये मामले जालोर में सामने आए। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 11 लाख 29 हजार 902 हो गई। प्रदेश में नौ हजार 884 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 10 लाख 27 हजार 365 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 22 हजार 340 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 7409, अलवर में 7600, उदयपुर में 4570, अजमेर में 3503, बीकानेर में 2304, कोटा में 3700, भीलवाड़ा में 2556, भरतपुर में 4217, बाड़मेर में 2366, चित्तौड़गढ़ में 2758, चुरु में 1247, सीकर 2444, सवाईमाधोपुर में 1630, हनुमानगढ़ में 2224, पाली में 3536, गंगानगर में 1954,, डूंगरपुर में 1825 ,प्रतापगढ़ में 1590, नागौर 1107, राजसमंद में 1275 एवं टोंक में 1202 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं। इनमें सबसे कम 210 सक्रिय मरीज जालोर में है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 75 लाख 25 हजार 576 लोगों के नमूने लिए गए।
केरल के वन मंत्री कोरोना पॉजीटिव
केरल के वन मंत्री ए.के. शशिंद्रन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। कोझीकोड में आयुर्वेदिक उपचार के दौरान मंत्री जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद उन्हें वहां के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। शशिंद्रन ने कार्यालय ने सोमवार को उनके हवाले से कहा कि जो लोग हाल ही में मेरे संपर्क में आए थे, उन्हें खुद को क्वारंटीन कर लेना चाहिए। मंत्री की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।