लीमा। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से जूझ रहे दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में पिछले 24 घंटाें के दौरान कोरोना संक्रमण के 4090 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 3,53,590 हो गयी है। इस दौरान इस महामारी से 189 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 13 हजार के आंकड़े को पार कर 13,187 पहुंच गयी है। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को अपनी दैनिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
पेरू में अब तक 20,63,240 नमूनों की कोरोना जांच की गयी है जिसमें से 3,53,590 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पेरू में अब तक कोरोना के 2,41,955 मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पेरू में इस समय कोरोना के 12,309 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 1293 की हालत गंभीर बनी हुई है। राजधानी लीमा और अन्य मेट्रोपॉलिटन शहर कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं। पेरू कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया में छठे नंबर पर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।