विश्व में कोरोना से 11.43 लाख से अधिक लोगों की मौत

Coronavirus

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से अभी तक 11,43,399 लोगों की मौत हो चुकी है तथा दुनिया में तेजी से बढ़ते मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4.21 करोड़ से अधिक हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्व में कोरोना वायरस से अब तक 4,21,35,911 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 11.43 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। इस महामारी से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में संक्रमण से अब तक 2,23,914 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 84,87,707 हो गयी है।

भारत में पिछले 24 घंटों में 53,370 नये मामले आये और संक्रमितों की कुल संख्या 78,14,682 हो गयी। इसी अवधि में 67,549 लोगों ने कोरोना को मात दी है और इसे मिलाकर देश में अब तक 7016046 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 14,829 घटकर 680,680 हो गये हैं। इस दौरान 650 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई और इस संख्या को मिलाकर अब तक 1,17,956 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 53.53 लाख से अधिक हो गयी है जबकि करीब 1.56 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 14.71 लाख हो गई है और 25,353 लोगों ने जान गंवाई है। फ्रांस में इसकी चपेट में अब तक 10.84 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 34,536 लोगों की मृत्यु हुई है। अर्जेंटीना में कोविड-19 से अब तक 10.69 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 28,338 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी की चपेट में अब तक 10,46,135 लोग आए हैं तथा 34,752 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।