नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 10 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं और इस बीच 125 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। भारत में रविवार को 30 लाख 20 हजार 119 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब 12 करोड़ 34 लाख 30 हजार 478 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10,229 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 47 हजार 536 हो गया है। इसी दौरान 11,926 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 49 हजार 785 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी
देश में सक्रिय मामले 1,822 घटकर 1,34,096 रह गये हैं। इस अवधि में 125 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 63 हजार 655 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.39 फीसदी हो गई है, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.35 फीसदी पर बरकरार है।
केरल पहले स्थान पर
सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 1445 घटकर 67,813 रह गये हैं। राज्य में 7,228 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 49,57,509 हो गयी है। इसी अवधि में 65 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35,750 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 28 घटकर 15,838 रह गये हैं जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,583 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 966 घटकर 64,67,879 रह गयी है।
जानें, कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
कोरोना अपडेट राज्य
तमिलनाडु: सक्रिय मामले घटकर 9616 रह गये हैं तथा 11 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 36,284 हो गयी है। राज्य में अभी तक 26,68,930 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 227 घटने से इनकी संख्या 5,424 हो गई है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 12,28,89 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 462 तक पहुंच गया है।
कर्नाटक: कर्नाटक में 30 सक्रिय मामले घटने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,026 हो गयी है। राज्य में दो और मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38,145 हो गया है। राज्य में अब तक 29,45,679 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 42 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या 3,086 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 20,52,477 हो गयी है, जबकि इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 14,415 हो गया है।
तेलंगाना: सक्रिय मामले एक घटकर 3,740 हो गये हैं जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा 3973 है। वहीं 6,65,861 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली: सक्रिय मामले 12 घटकर 349 हो गये हैं और स्वस्थ होने वालों की संख्या 14,14,981 तक पहुंच गयी है। वहीं मृतकों का आंकड़ा 25,094 है। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले 31 बढ़ने से 8,062 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से सात और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19,314 हो गया है तथा अब तक 15,76,817 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
छत्तीसगढ़: कोरोना के मामले सात बढ़ने के बाद 237 रह गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992533 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13588 पर बरकरार है।
पंजाब: सक्रिय मामले 323 हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 585900 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16572 है। गुजरात में सक्रिय मामले चार बढ़कर 230 हो गये हैं तथा अब तक 816630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 10090 पर बरकरार है। बिहार में अब तक 716468 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9662 पर बरकरार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।