1000 से अधिक की मौत
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में 1.84 लाख नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1,84,372 नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 38 लाख 73 हजार 825 हो गयी है। वहीं इस दौरान 82,339 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,23,36,036 मरीज कोरोना मुक्त भी हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 13 लाख को पार कर 13,65,704 हो गए हैं। इसी अवधि में 1027 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,72,085 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर घटकर 88.92 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.84 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.24 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 28,307 बढ़कर 5,94,585 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 31,624 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 28,66,097 पहुंच गयी है जबकि 281 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 58,526 हो गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में सक्रिय मामलों में 28,296 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या आज बढ़ कर 5,93,042 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है। इस दौरान राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 60,212 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35 लाख के पार 35,19,208 पहुंच गयी है। इसी अवधि में 31,624 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 28,66,097 हो गयी है तथा सबसे अधिक 281 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,526 तक पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन नहीं
महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन तो नहीं लगाया गया है, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज रात 8 बजे से अगले 15 दिनों के लिए कई सख्त पाबंदियों का ऐलान किया है। ‘ब्रेक द चेन’ की मुहिम छेड़ते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा है कि पूरे राज्य में 1 मई सुबह 7 बजे तक धारा 144 लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि केवल जरूरी होने पर ही घर से बाहर कदम रखें।
दिल्ली में कोरोना के 13468 नए मामले, 81 की मौत
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 13,468 नए मामले सामने आए तथा 81 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 5,400 से अधिक और बढ़कर 43,000 के पार पहुंच गए। दिल्ली में सक्रिय मामले 5,415 और बढ़कर 43,510 पहुंच गए। राजधानी में नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 13,468 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,50,156 तक पहुंच गयी है जबकि 7,972 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,95,210 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 92.67 फीसदी पर आ गयी। इस दौरान 81 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,436 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.52 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
कोरोना से बचाव के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का संदेश
1. सुबह-शाम कम से कम 15-15 मिनट प्राणायाम के साथ मालिक का नाम जरूर जपा करें।
2. साबुन से दोनों हाथों पर झाग बनाके, एक-दूसरी हथेली पर ‘खाज’ करें ताकि नाखुन पूरी तरह साफ हो जाए।
3. घरेलू प्रोटीन जैसे चने, सोयाबीन, पनीर, दही, दूध, छाछ, दालें, पिस्ता इत्यादि व विटामीन सी जैसे नींबू, संतरा, किन्नू, मौसमी, आंवला इत्यादि जरूर लें।
4. तुलसी, नीम, चार-चार पत्ते, गिलोय (टहनी व पत्ते) 10 ग्राम, लौंग-इलाईची 2-2, हल्दी, मुलेठी, अजवायन, सौंठ, सब एक-एक चुटकी, जीरा 5 ग्राम। 300 ग्राम पानी में डालकर तब तक उबालें जब तक 150 ग्राम ना रह जाए। अब इसे चाय की तरह धीरे-2 पीए। दिन में एक बार। 20 ग्राम गुड़ या शहद डाल सकते हैं।
अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं
‘हमारे करोड़ों बच्चों, हम आप सब से (प्रार्थना करते हैं) कहते हैं कि ‘कोरोना’ महाबिमारी से संघर्ष में सरकार जो भी दिशा निर्देश दे, उसका आप सब पूरा-2 पालन करें। हम आप सबसे गुजारिश करते हैं कि चाहे ‘अनलॉक’ है पर आप सब ज्यादा समय अपने घर के अन्दर ही रहें। काम-धन्धे पर या सफर पर जाते समय ‘मास्क’ जरूर लगाएं व एक-दूसरे से 7 फुट की दूरी बनाएं रखें। बाहर से जब आप घर लौटें तो सबसे पहले नहाएं व पहने हुए कपड़े ‘सर्फ’ वाले पानी में डाल दें। नए कपड़े पहन कर अपने परिवार के पास जाएं। अपने हाथ चेहरे पर बार-2 न लगाएं।
मॉस्क जरूर लगाएं
‘जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क जरूर लगाया करो। हम सतगुरु राम से प्रार्थना करते हैं कि देश के अन्नदाता व देश के राजा में जो विवाद चल रहा है, प्रभु आप दोनों को रास्ता दिखाए ताकि देश, जो कि अभी भी कोरोना जैसी महाबिमारी से लड़ रहा है, वो तरक्की के रास्ते पर एक जुट होकर आगे बढ़े। देश व संसार में सुख शान्ति व खुशहाली के दरवाजे खुल जाएं। बाकि प्रभु उसी में खुश रखना जो तेरी रजा है। प्यारे बच्चो, आप सब भी देश की सुख शान्ति के लिए एक दिन (12 या 24 घंटे) का व्रत रखें। एक दिन का राशन भी जरूरतमंदों को दें।
कोरोना अपडेट:-
छत्तीसगढ़:-
पिछले 24 घंटें में कोरोना के सक्रिय मामले 10,283 और बढ़कर एक लाख को पार कर 1,09,139 पहुंच गये हैं। राज्य में 3,57,668 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं जबकि 156 और मरीजों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 5187 हो गयी है।
उत्तर प्रदेश:-
इस दौरान सक्रिय मामले 14,404 और बढ़कर 95,980 हो गये हैं। राज्य में इस महामारी से अब तक 9309 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 6,18,293 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली:-
कोरोना के सक्रिय मामले 5415 बढ़कर 43,510 हो गए हैं। यहां अब तक 11,436 लोगों की इस महामारी से मौत हुई हैं जबकि 695210 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
कर्नाटक:-
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 2632 और बढ़कर 78636 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 13008 हो गया है तथा अब तक 9,92,003 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
केरल:-
इस दौरान सक्रिय मामले 4536 बढ़कर 52450 हो गये तथा 2959 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आँकड़ा बढ़कर 11 लाख 23 हजार 133 हो गया है जबकि 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4814 हो गयी है।
पंजाब:-
सक्रिय मामले 318 बढ़कर 28,184 हो गए हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 2,43,410 हो गई है जबकि 7609 मरीजों की जान जा चुकी है।
तमिलनाडु:-
सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49,985 हो गयी है तथा अभी तक 12945 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 8,84,199 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
मध्य प्रदेश:-
सक्रिय मामले बढ़कर 43,539 हो गये हैं तथा अब तक 3,05,832 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 4261 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
गुजरात:-
सक्रिय मामले बढ़कर 34555 हो गये हैं तथा अब तक 4922 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 3,20,729 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
हरियाणा:-
इस अवधि में 1720 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 24,207 हो गई है। राज्य में इस महामारी से 3298 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 2,97,039 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
पश्चिम बंगाल:-
कोरोना वायरस के सक्रिय मामले बढ़कर 29050 हो गये हैं और इस महामारी के संक्रमण से 10434 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 584740 लोग स्वस्थ हुए हैं।
तेलंगाना:-
सक्रिय मामले बढ़कर 25459 हो गये हैं और 1780 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 307499 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
आंध्र प्रदेश:-
सक्रिय मामले 25850 पहुंच गये हैं। राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वालों की तादाद 899721 पहुंच गयी है जबकि 7321 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। बिहार में सक्रिय मामले बढ़कर 20149 हो गए है। राज्य में कोरोना वायरस से 1630 लोगों की मौत हुई है जबकि 268606 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना महामारी से अब तक राजस्थान में 2979, जम्मू-कश्मीर में 2037, ओडिशा में 1930, उत्तराखंड में 1780, असम में 1119, झारखंड में 1261, हिमाचल प्रदेश में 1135, गोवा में 853, पुड्डुचेरी में 696, त्रिपुरा में 394, मणिपुर में 376, चंडीगढ़ में 401, मेघालय में 151, सिक्किम में 136, लद्दाख में 131, नागालैंड में 93, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 12, दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो तथा लक्षद्वीप में एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।