विश्व में 1.12 करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमित, करीब 5.30 लाख की मौत

Coronavirus
file photo

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है और विश्व में इसके संक्रमितों की संख्या 1.12 करोड़ से अधिक हो गई है और संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5.30 लाख के पार पहुंच गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार विश्व भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,239,378 हो गयी है जबकि 530,110 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोविड-19 के मामले में अमेरिका दुनिया भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

Corona infects in India cross four lakh, record 15,413 cases in one day

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 24,850 नये मामले सामने आये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,73,165 हो गई है। इसी अवधि में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 19,268 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 2,44,814 सक्रिय मामले हैं और अब तक 4,09,083 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 2,838,678 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 129,676 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 1,577,004 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 64,265 लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 673,564 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 10,011 लोगों ने जान गंवाई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।