कोरोना के टीके और इलाज के लिये और फंड की जरुरत: यूरोपीय संघ आयोग

Coronavirus

मॉस्को। यूरोपीय संघ आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के इलाज और इसका टीका विकसित करने के लिये और अधिक फंड की आवश्यकता है। यूरोपीय संघ के अधिकारी ने बुधवार को घोषणा की कि कोविड-19 पर ऑनलाइन संकल्प सम्मेलन चार मई को आयोजित किया जाएगा। सुश्री लेयन ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, “मैं पूरी तरह से सहमत हूं कि हम केवल एक साथ काम करके इस वायरस को हरा सकते हैं। हमें इलाज और टीके के लिए फंड की आवश्यकता है। इसको लेकर मैंने 4 मई को एक ऑनलाइन संकल्प सम्मेलन की मेजबानी करने का फैसला किया। मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के देश और संगठन इसमें योगदान करेंगे।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।