श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग जयपुर के निदेर्शानुसार डीसीसी बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अंशदीप की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के घोषित 336 अभावग्रस्त गांवों की स्थिति समीक्षा करते हुए विभागीय स्तर से प्राप्त दिशा-निदेर्शों की पालना में बैंकों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। Sriganganagar News
जिला कलक्टर ने बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऋण स्वीकृति तय समय-सीमा में हो और पीएम फसल बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा कृषक जुड़े तथा लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जन कल्याण्कारी योजनाएं जैसे पीएमईजीपी, एमएलयूपीवाई, एनयूएलएम, आईजीयूसीसीएस, एसएचजी अकांउट, एससी-एसटी विभाग योजना व अन्य के तहत ज्यादा से ज्यादा बैंक शाखा स्तर स्वीकृत ऋण और लम्बित आवेदन पत्रों पर आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जी.आर मोटोरिया, एलडीएम नरेश चन्द जैन, एलडीओ अखिलेश तिवारी, आरबीआई जयपुर, डीजीएम सुधीर कुमार, नाबार्ड डीडीएम अमरजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे। Sriganganagar News
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Weather: झमाझम बारिश, भाखड़ा क्षेत्र की फसलों को जीवनदान