मूंगी की फसल को पहुंचा भारी नुक्सान, कई गांवों के खेतों में भरा पानी
- मंगलवार को भी नहरी विभाग दरार को भरने में जुटा रहा | Bathinda News
तलवंडी साबो (सच कहूँ/कमलप्रीत सिंह)। Talwandi Sabo News: सोमवार देर शाम पंजाब और हरियाणा सीमा से गुजरने वाली भाखड़ा नहर में दरार आने से सैकड़ों एकड़ खेतों में पानी भर गया, जिससे मूंगी की फसल बर्बाद हो गई। दरार का पता चलते ही नहरी विभाग व पुलिस प्रशासन हरकत में आया और नहर को बंद करने के प्रयास शुरू किए, लेकिन तब तक पानी काफी दूर तक खेतों में भर चुका था। Bathinda News
जब नहर विभाग के एक्सईएन जगमीत सिंह भाकर से संपर्क किया तो बताया कि भाखड़ा नहर के पास एक बोर है। अचानक उस बोर से भाखड़ा नहर का पानी खेतों की तरफ निकलने लगा। जिससे जोड़कियां, नथेहा, बांदरां व सूरतिये के खेतों में पानी भर गया, जिसे बंद करने के लिए नहर विभाग के दो जेई और एक एसडीओ मौके पर पहुंचे और जेसीबी से भाखड़ा नहर को बंद करवाया। उन्होंने बताया कि भाखड़ा नहर में 2600 क्यूसिक पानी चल रहा है। रात को भाखड़ा नहर बंद करवाई तो पानी का स्तर कम हुआ।
घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व डीआईजी | Bathinda News
गांव नथेहा के पूर्व डीआइजी हरिंदर सिंह चाहल ने ग्रामीणों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में सहयोग देने को कहा। इस दौरान गांव नथेहा के किसान दीप सिंह ने बताया कि गांव के युवा भाखड़ा नहर को बंद करने में मदद कर रहे हैं कि उनकी छह एकड़ मूंगी की फसल डूब गई। मंगलवार को भी नहर विभाग भाखड़ा नहर की दरार भरने में जुटा रहा और किसान अपनी स्तर पर फसल से पानी निकालते रहे ताकि उनकी फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके। प्रभावित किसानों ने सरकार से तत्काल मुआवजे की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– गोवध अधिनियम समेत तीन भिन्न-भिन्न मामलों में तीन को कारावास