महाराजा सूरजमल अखाड़ा गांव रोरी मे भव्य दंगल, युवा पहलवानों ने दिखाया दम
- दंगल में 31 कुश्ती हुई, बड़ी कुश्ती में अभिषेक पहलवान खंजरपुर विजयी रहे | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद अंतर्गत मोदीनगर तहसील के गांव रोरी में मासिक दंगल का आयोजन हुआ। भव्य दंगल में सभी कुश्ती कोच साहबानों व खलीफाओं का भव्य स्वागत कर आरम्भ किया गया। सभी कोच व खलीफाओं को फूलमाला व श्योराण खाप का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कुश्ती दंगल मे भाग लेने के लिए दूर दूर से आये पहलवानों ने भाग लिए। लगभग 31 कुश्ती हुई। सभी पहलवानों ने दांव पेंच लगाकर अपना दम दिखाया। Ghaziabad News
विजयी पहलवानों को नगद राशि व मेडल भेंट करके पुरस्कृत किया। सबसे बड़ी कुश्ती में अभिषेक पहलवान खंजरपुर विजयी रहा। दंगल देखने के लिए आसपास के गांव से काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। दंगल में फिल्मी एक्टर दिशांत गुलिया अपनी फिल्म दाल रोटी का प्रचार प्रसार के लिए आये। दिशांत गुलिया ने बनाया दाल रोटी फिल्म छ: सितंबर को रिलीज हो रही है। मैंने इसमे हीरो का रोल निभाया है, पूरी पिक्चर आम आदमी व मिडिल क्लास के ऊपर बनी है दाल रोटी के लिए कैसे गांव से शहर के लिए पलायन हो रहा है। इस फिल्म मे दिखाया गया है सभी इस फिल्म को यूट्यूब पर सर्च करें व मुझे मेसेज भी करें। Ghaziabad News
महाराजा सूरजमल अखाड़े के संचालक व श्योराण खाप उत्तर प्रदेश के प्रधान बाबा परमेन्द्र आर्य ने कहा कुश्ती हमारा सबसे प्राचीन खेल है हमे कुश्ती को आगे बढाना चाहिए और पहलवानो का मान सम्मान करना चाहिए। ग्रामीण संस्कृति पर बनी फिल्म दाल रोटी को सभी सिनेमा घरो मे जाकर देखे। ताकि फिल्म के हीरो दिशांत गुलिया को प्रोत्साहन मिले। आगे भी समाज को सही रास्ता दिखाने वाली फिल्में बनाये। इस अवसर पर दिशांत गुलिया को फूल माला पहनाकर व महाराजा सूरजमल जी का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। Ghaziabad News
दंगल को सफल बनाने में पवन चौधरी (बखरवा), सतीश नेहरा अध्यक्ष (जाट समाज) , बालिस्टर सांगवान (खाप चौधरी), पप्पी नेहरा (भाकियू), ताऊ राजेन्द्र, दीपक पहलवान (अमराला), अभिषेक पहलवान (खंजरपुर), निजाम पहलवान (मेरठ), ब्रजवीर सिंह सहरावत, देव लाठर (खाप चौधरी), दुष्यंत चौधरी, मनोज कुमार(रोरी), शरणवीर पहलवान, सुधीर नेहरा (मऊ), अजय बाबू, योगिंदर (डीलर), नगेन्द्र साद रोरी, सतीश बखरवा, सतीश भोजपुर, नरेन्द्र श्योराण, विनोद कुमार इकला, मनुज कुमार (गून), महेन्द्र महाशय, कविता चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– युवक से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद, भेजा जेल