पत्रकार संगठन कैराना की मासिक बैठक आयोजित, पत्रकारों की समस्याओं को लेकर किया गया गहन मंथन | Kairana News
कैराना (सच कहूँ न्यूज)। पत्रकार संगठन कैराना (Kairana) की मासिक बैठक के दौरान पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर गहन मंथन किया गया। इस दौरान सिद्धांतवादी एवं निष्पक्ष पत्रकारिता का भी संकल्प लिया गया। गुरुवार को कस्बे के पानीपत-खटीमा राजमार्ग-709एड़ी पर स्थित स्वर्गीय सिताब चौधरी के आवास पर पत्रकार संगठन कैराना की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। Kairana News
इस अवसर पर संगठन के निर्वाचित अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, जो वंचितों, शोषितों एवं मजलूमों की आवाज को बुलंद करने का कार्य करता है। वह व्यवस्था में व्याप्त विसंगतियों को उजागर करके शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करता है। पत्रकार व्यवस्था में सुधार हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहता है, जिसके चलते उसे अनेकों चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े पत्रकारों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा हर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा। Kairana News
वहीं, बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने निर्भीकता एवं निष्पक्षता के साथ सिद्धांतवादी पत्रकारिता करने का संकल्प लिया। इस दौरान संगठन में पुनर्वापसी पर वाजिद अली का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी एवं संचालन संदीप इन्सां ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार सुनील धीमान, युसूफ त्यागी, सलीम फारूकी, अहसान सैफी, सालिम अंसारी, दीपक बालान, इरफान चौधरी, शेखर चौहान, स्वदेश पंवार, फारुख फरीदी, जीशान चौधरी आदि पत्रकारगण उपस्थित रहे।
दिवंगत आत्माओं को प्रदान की गई श्रद्धांजलि | Kairana News
मासिक बैठक के उपरांत नगरपालिका परिषद के निर्वाचित सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट के दिवंगत पिता प्रदीप मित्तल तथा वरिष्ठ पत्रकार युसूफ त्यागी के भतीजे इरशाद उर्फ सादा के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। साथ ही, दो मिनट का मौन धारण करके दिवंगत आत्माओं के कल्याण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।
यह भी पढ़ें:– एसएम हिन्दू स्कूल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन