Haryana-Punjab Weather: कैथल, सच कहूं/कुलदीप नैन। हरियाणा मेंसोमवार को पूरा उमस भरी गर्मी ने लोगों को जमकर सताया। खासकर दोपहर के समय तेज धूप होने से गर्मी के कारण लोग पसीने से तरबतर नजर आए। शाम पांच बजे मौसम में अचानक बदलाव हुआ तेज हवा चलने लगी, जिससे मौसम भी सुहावना हुआ और लोगों को भी उमस भरी गर्मी से हल्की राहत मिली। वही हरियाणा के कई क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हुई। गौरतलब है कि धूप-छांव का मौसम सोमवार को भी उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताया। दिन में बादलों की आवाजाही के बीच निकली तेज धूप बदन में चुभती रही। उमस के चलते पंखे व कूलर चलने पर भी लोग पसीने से तर-बतर रहे। । मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार या वीरवार को बूंदाबांदी और कहीं-कहीं तेज बारिश के आसार हैं।
जल्दी आएगा मानसून | Haryana-Punjab Weather
नमी का बढ़ऩा मानसून के दस्तक देने का संकेत है। मौसम बारिश के अनुकूल हो रहा है। इस पूरे सप्ताह धूप-छांव का मौसम बना रहेगा। मानसून भी इस सप्ताह दस्तक दे सकता है।
-डॉ. रमेश वर्मा, कैथल कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक।
हरियाणा पंजाब में इस दिन आ सकता है मॉनसून
मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा में मॉनसून 27 जून से 30 जून के बीच दस्तक दे सकता है। वहीं पंजाब में इस माह के अंत तक मॉनसून पहुंच सकता है। वहीं पंजाब में 26 जून से अगले तीन दिनों तक के प्री मॉनसून दस्तक देगा।