33 दलों के 40 से अधिक नेताओं ने सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लिया
चर्चा शांतिपूर्ण होनी चाहिए
23 नए विधेयक पेश किए जाएंगे
मानसून सत्र में विधायी कामकाज के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि 23 नये विधेयक पेश किये जाएंगे, छह अध्यादेशों के स्थान पर विधेयक आएंगे और दो वित्तीय संकल्प पारित कराने हैं। इस प्रकार से 31 विधेयक पारित कराने का प्रस्ताव है। इनमें वर्ष 2021-22 के लिए अनुपूरक अनुदान मांगों एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक तथा वर्ष 2017-18 अतिरिक्त अनुदान मांगों एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक, ये दो वित्तीय संकल्प हैं।
छह अध्यादेशों के स्थान पर लाये जाने वाले विधेयकों में अधिकरण सुधार (सुव्यवस्थीकरण एवं सेवाशर्त) विधेयक 2021, दिवाला और दिवालियापन संहिता (संशोधन) विधेयक 2021, आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक 2021, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एवं आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन विधेयक 2021, भारतीय चिकित्सा केन्द्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2021 तथा होम्योपैथी केन्द्रीय परिषद (संशोधन) विधेयक 2021 शामिल हैं।
ये हैं विधेयक?
अन्य विधेयकों में डीएनए टेक्नोलॉजी विधेयक, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फूड टेक्नोलॉजी, कोल बियरिंग एरिया विधेयक, चार्टर्ड अकाउंटेंट विधेयक, लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप, कंटेनटमेंट विधेयक, सेंट्रल यूनिवर्सिटी विधेयक, इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ फॉरेस्ट मैनेजमेंट विधेयक, विद्युत संशोधन विधेयक, केन्द्रीय विश्वविद्यालय विधेयक 2021, अंतरदेशीय जलयान विधेयक 2021 समेत अन्य कई विधेयक शामिल हैं।
संसद में विपक्ष उठाएंगा किसानों का मुद्दा
सर्वदलीय बैठक में विपक्ष के मुद्दों के बारे में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं शिरोमणि अकाली दल की श्रीमती हरसिमरत कौर बादल, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने 13 माह से जारी किसानों के आंदोलन के मुद्दे को उठाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि आंदोलन में 500 से अधिक किसानों का बलिदान हुआ है। बेनीवाल ने कहा कि हमने सरकार से अपील की है कि वह बड़ा मन रख कर इस पर बात करें और तीनों कृषि कानूनों को रद्द करें। इस मुद्दे पर सरकार को अलग समय निर्धारित करके चर्चा करानी चाहिए। इस सुझाव पर सरकार की ओर से प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर बेनीवाल ने कहा कि सरकार ने कोई आश्वासन नहीं दिया और किसानों का नाम तक नहीं लिया।
आप नेता संजय सिंह ने विद्युत संशोधन विधेयक का किया विरोध
सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने विद्युत संशोधन विधेयक 2021 लाये जाने का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक किसानों के साथ एक धोखा है। सरकार ने किसानों से यह विधेयक नहीं लाने का वादा किया था। सरकार इसके जरिए पूरे देश की बिजली निजी कंपनियों को देकर इसके दाम महंगे करना चाहती है।
सर्वदलीय बैठक के समाप्त होने के बाद विपक्ष के तमाम नेता एक अलग कक्ष में एकत्र हुए जिनमें खड़गे, शरद पवार, डेरेक ओ ब्रायन, सुदीप बंद्योपाध्याय, तिरुची शिवा, संजय राऊत, संजय सिंह, भगवंत मान, प्रो. रामगोपाल यादव आदि करीब 20 नेता शामिल थे। विपक्षी दलों के सूत्रों के अनुसार किसानों के आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल डीजल के दाम, कोरोना महामारी के संकट को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने के लिए तैयार है और कोई ढील नहीं दी जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।