Delhi-NCR Rain: दक्षिण पश्चिम मानसून रविवार को दिल्ली पहुंच गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि रविवार को दिल्ली पहुंचा मानसून मध्य अरब सागर के शेष हिस्सों, उत्तरी अरब सागर के कुछ हिस्सों, मुंबई, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र के शेष हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है।
राजस्थान,हरियाणा, उत्तराखंड के शेष भाग और हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भाग और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के कुछ और भाग में भी मानसून पहुंच गया है। अगले दो दिनों के दौरान गुजरात, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कुछ और हिस्सों और जम्मू-कश्मीर के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हैं।
असम बाढ़: शाह ने केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया Monsoon Update
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम में मूसलाधार वर्षा के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से बात कर उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शाह ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि असम में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है और मैंने मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा से बात की है तथा उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। Monsoon Update
Indo-US relations : भारत-अमेरिका सम्बंध: खुलकर खेलने का समय
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें पहले से ही वहां राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं तथा जरूरत पड़ने पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबलों को स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है। शाह ने कहा कि मोदी सरकार संकट की घड़ी में हमेशा असम के लोगों के साथ खड़ी रही है और केंद्र की ओर से राज्य सरकार को हर तरह की मदद पहुंचाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि असम में मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में पानी भर गया है।
अगले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया | Monsoon Update
मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों तक बारिश हो सकती है। उत्तरी हरियाणा के पंचकुला, अंबाला, कैथल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर और करनाल जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इसमें से 26 और 27 जून को कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
पंचकुला में नदी के तेज बहाव में कार समेत महिला बही
उधर हरियाणा में प्री-मानसून बारिश से पंचकूला में घग्गर नदी उफान पर चल रही है। नदी के तेज बहाव में एक कार फंस गई, जिसमें सवार महिला चालक को बमुश्किल स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।