मानसूनी बादलों ने फिर पकड़ी रफ्तार! मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी!

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update : बारिश से सुहाना हुआ मौसम, उमस से राहत

Rajasthan Weather Update : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज/हरदीप सिंह)। मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार मंगलवार शाम से मौसम का मिजाज बदला। जहां मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई तो बुधवार तडक़े झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सुबह भी कुछ देर तक रिमझिम बारिश का दौर चला। इससे सडक़ों पर पानी जमा हो गया, वहीं बाहर निकले लोग परेशान होते नजर आए। बरसात से तापमान कम होने के चलते पिछले कई दिन से उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। Rajasthan Weather Update

इससे पहले मंगलवार शाम तक उमसभरी गर्मी का असर बना हुआ था। रात में हवा भी बेहद कम थी, उमस से लोग बेहाल थे लेकिन तडक़े करीब तीन बजे के आसपास मौसम में अचानक बदलाव आया। इस दौरान बादल छाए और बरसात शुरू हो गई। यह करीब आधे घंटे तक तेज चली वहीं इसके बाद देर तक धीमी बरसात चलती रही। इससे गर्मी से तपते लोगों ने राहत की सांस ली। सुबह सडक़ों पर निकले दूध और सब्जी के विक्रेता बरसात में भीगते हुए नजर आए। डबलीराठान में बुधवार तडक़े पांच बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक जारी रहा।

बरसात के दौर से कस्बा जलमग्न हो गया | Rajasthan Weather Update

बरसात के दौर से कस्बा जलमग्न हो गया। चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। मानसून के बादलों के फिर से सक्रिय होने से धान उत्पादक किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। यह बारिश धान की फसल में पानी की कमी की पूर्ति करने में मददगार साबित होगी। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 29 जुलाई तक बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों में तेज हवाएं चलने और मेघगर्जन के साथ कुछ इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान ठंडक का असर बने रहने की संभावना है। Rajasthan Weather Update

Henley Passport Index 2024 : किस देश के पासपोर्ट की डिमांड है सबसे ज्यादा, इस देश का पासपोर्ट है वर्…