धीमी शुरूआत के बाद मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार

Monsoon caught speed after slow start
  • हरियाणा, दिल्ली में बारिश की संभावना: मौसम विभाग

  • अगले 12 घंटे में मानसून के लखनऊ पहुंचने की उम्मीद

  • 4 दिन में 10 राज्यों को किया कवर, मुंबई में बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। धीमी शुरूआत के बाद मानसून ने रफ्तार पकड़ी है और पिछले चार दिनों में मानसून ने 10 राज्यों को कवर किया है। इन राज्यों में भारी बारिश हो रही है जो भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए बड़ी राहत जैसा है। राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं हरियाणा, दिल्ली में दो दिनों से हल्की-हल्की हवाएं चल रही है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। स्काइमेट वेदर ने देर रात कहा कि तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश होगी। मुंबई की बात करें तो यहां आज बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर पूर्व के राज्यों में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

  • सूखे से जूझ रहे इलाकों के लिए अच्छी खबर

मॉनसून के देरी से पहुंचने के बावजूद यह सप्ताह सूखे से जूझ रहे इलाकों के लिए अच्छी खबर लेकर आ सकता है। मध्य भारत और दक्षिण भारत के जिन हिस्सों में सूखे का संकट है, उनके लिए इस सप्ताह बारिश अच्छी खबर लेकर आ रही है। बिहार में भी बारिश के कारण गर्मी से कुछ राहत मिली है। इसके अलावा बारिश के कारण राज्य में चमकी बुखार पर भी नियंत्रण में कुछ राहत मिलेगी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे