Himachal Weather Update : शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के बढ़ते प्रभाव के कारण रविवार से राज्य भर में जान-माल की भारी क्षति हुई है और वाहन यातायात बाधित हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को अगले पांच दिनों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के अनुमान को लेकर यहां चेतावनी जारी की है। Himachal Weather
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रेलवे और पर्यटक पुलिस इकाई ने बताया है कि रविवार को अचानक आई बाढ़ के बाद रोहतांग सुरंग की ओर जाने वाली सड़क यात्रा के लिए अनुपयुक्त है। हालांकि, मनाली से रोहतांग दर्रा तक लंबा मार्ग यातायात के लिए खुला है। राज्य के घमरूर में रविवार के बाद से सबसे अधिक 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, इसके बाद जुब्बरहट्टी में 63.4 मिलीमीटर, चौरी में 57.7 मिलीमीटर, धर्मशाला में 48.8 मिलीमीटर और सोलन में 42.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
राज्य में इसी अवधि के दौरान सबसे अधिक तापमान धौलाकुआं में 37.9 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान ताबो में 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शिमला में सोमवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस और वर्षा 23.4 मिलीमीटर दर्ज़ की गई, सुंदरनगर में 23.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और 1.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज़ की गई, भुंतर में 21.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान और 6.1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज़ की गई, धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस और वर्षा 48.8 मिलीमीटर दर्ज की गई तथा सोलन में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस और वर्षा 42.4 मिलीमीटर दर्ज की गई। Himachal Weather