आज व कल मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी
-
हरियाणा में आपदा एवं प्रबंधन विभाग ने जारी की एडवाइजरी
सच कहूँ/संदीप सिंहमार, हिसार। समय से पहले पहुंच रहे मानसून को लेकर हरियाणा में अलर्ट घोषित किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद हरियाणा के विभिन्न जिलों में आपदा एवं प्रबंधन विभाग ने एडवाइजरी जारी कर अलर्ट रहने के लिए आगाह किया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के ऊपर अभी भी चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। बंगाल की खाड़ी का कम दबाव का क्षेत्र भी समय से पहले पहुंचने वाले मानसून का विशेष कारण है। मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार उतरी हरियाणा, उत्तरी पंजाब सहित चंडीगढ़ में दिल्ली में 15 अगस्त 16 जून को मानसून दस्तक देने वाला है।
इस दौरान हरियाणा पंजाब दिल्ली हरियाणा के साथ रखते राजस्थान के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। इन्हीं संभावनाओं के मद्देनजर आपदा एवं प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है। वहीं बिजली विभाग को भी पहले ही सतर्क कर दिया गया है। भारत मौसम एवं विज्ञान विभाग के बुलेटिन के अनुसार उतरी हरियाणा व उतरी पंजाब में प्रारंभिक तौर पर मानसून का पिक 15 अगस्त 16 जून को ही रहेगा। इस दौरान भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। बारिश के दौरान हवा की गति भी 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रहने की संभावना है। जिसकी वजह से वृक्ष वह बिजली के खंभे टूटकर जहां मार्गो को अवरुद्ध मार देंगे वहीं बिजली गुल भी हो सकती है।
जर्जर भवनों व वृक्षों के नीचे आश्रय ना लेने की सलाह
भारत सरकार के मौसम केन्द्र चण्डीगढ़ द्वारा जारी पत्र के अनुसार हरियाणा मे मानसून समय से पहले पंहुचा है।जिला राजस्व अधिकारी एवं आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल अधिकारी बिजेन्द्र भारद्वाज ने यह जानकारी देते हुए नागरिकों के लिए कुछ हिदायत जारी की है। उन्होंने मौसम विभाग द्वारा तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना के मद्देनजर आमजन से जर्जर भवनों के समीप ना जाने,बड़े वृक्षों के नीचे आश्रय ना लेने,बिजली पोल,ट्रांसफार्मर व तारों के पास ना जाने तथा बरसात के दौरान सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। बिजेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि जिले में बाढ राहत नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जा चुका है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।