चंडीगढ़। उत्तर भारत में मानसून फिर सक्रिय हो गया है हरियाणा पंजाब में मंगलवार सुबह से ही तेज़ बारिश हो रही है। सिरसा, फतेहबाद, बठिंडा, जींद, हिसार आदि स्थानों पर रुक रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 12 घंटे में तेज़ बारिश का अनुमान है, उधर बिहार और असम में बाढ़ से 100 से ज्यादा लोगो की मौत गयी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने असम के मुख्यमंत्री से बात की और बाढ के हालत पर भी जायजा लिया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि बारिश का यह मौसम अभी अगले दो दिन ऐसे ही बने रहने की संभावना है। स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे। सुबह और शाम के समय ठीक ठाक बारिश होने की संभावना है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 26 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों के दौरान हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। दिल्ली से सटे एनसीआर में तेज बारिश की सम्भावना है। इसी के साथ 20-40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। पलवल, फरीदाबाद, जींद, नरवाना,कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, रोहतक, महेंद्रगढ़, कोसली, रेवाड़ी में अगले कुछ घंटों में तेज और मध्यम बारिश होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।