राफेल डील को लेकर गिफ्ट में दी गई थी मोटी रकम, फ्रांसीसी रिपोर्ट में किया दावा

Rafale Fighter Jets

नई दिल्ली (एजेंसी)। राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा होता दिख रहा है। एक फ्रांसीसी पब्लिकेशन ने दावा किया है कि राफेल निर्माता फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट ने भारत में एक बिचौलिये को एक मिलियन यूरो ‘बतौर गिफ्ट’ दिए थे। फ्रांसीसी मीडिया के इस खुलासे से एक बार फिर राफेल सौदे को लेकर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। फ्रांसीसी पब्लिकेशन ‘मीडियापार्ट’ का दावा है कि 2016 में भारत-फ्रांस के बीच जब राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर डील हुई थी तो उसके बाद दसॉल्ट ने भारत में एक बिचौलिये को ये रकम दी थी। दावे के अनुसार वर्ष 2017 में दसॉल्ट ग्रुप के अकाउंट से 508925 यूरो ‘गिफ्ट टू क्लाइंट्स’ के तौर पर ट्रांसफर हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में खुलासा उस वक्त हुआ जब फ्रांस की एंटी करप्शन एजेंसी एएफए ने दसॉल्ट के खातों का आॅडिट किया।

मीडियापार्ट में ये भी दावा किया गया है कि दसॉल्ट ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि इस रकम का इस्तेमाल राफेल लड़ाकू विमान के 50 बड़े ‘मॉडल’ बनाने में हुआ था, जबकि ऐसे कोई मॉडल बने ही नहीं थे। रिपोर्ट में कहा गया कि आॅडिट में भ्रष्टाचार की बात सामने आने के बाद भी एजेंसी ने कोई एक्शन नहीं लिया, जो फ्रांस के राजनेताओं और न्याय सिस्टम की मिलीभगत को उजागर करता है। दरअसल, फ्रांस में 2018 में एक एजेंसी प्रकुएट नेशनल फिनांशियर ने इस सौदे में गड़बड़ी की बात कही थी, तभी आॅडिट करवाया गया और ये बातें सामने आई थीं। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट कहा है कि दसॉल्ट ग्रुप ने ‘गिफ्ट की गई राशि’ को लेकर अपना बचाव किया है।

रिपोर्ट में कहा गया कि भारतीय कंपनी डेफसिस सोल्यूशंस के इनवॉयस से ये दिखाया गया कि जो 50 मॉडल तैयार हुए, उसकी आधी राशि उन्होंने दी थी। हर एक मॉडल की कीमत करीब 20 हजार यूरो से अधिक थी। हालांकि, सभी आरोपों का दसॉल्ट ग्रुप के पास कोई जवाब नहीं था और उसने आॅडिट एजेंसी के जवाब नहीं दिए। साथ ही दसॉल्ट ये भी न बता सकी कि गिफ्ट की रकम किसे और क्यों दी थी। जिस भारतीय कंपनी का नाम इस रिपोर्ट में लिया गया है, वो पहले भी विवादों में घिरी रही है। रिपोर्ट में दावा किया है कि कंपनी का मालिक पहले अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के केस में जेल की हवा खा चुका है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।