-तेज हवा से जमीन पर बिछी गेहूं की फसल, चिंतित हुए किसान
यमुनानगर (लाजपतराय)। जिला यमुनानगर के रंजीतपुर व खिजराबाद क्षेत्र के गांव में सोमवार की तेज हवा के साथ हुई ओलावर्ष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। बरसात व ओलावृष्टि से गेंहू व चारे की फसल जमीन पर बिछ गई हैं जिससे गेंहू की गुणवत्ता में भारी नुकसान होगा वही पैदावार पर ही असर पड़ेगा। किसान सुरेंद्र, नूरदीन , हाकम व सुरमुख ने बताया कि उनकी गेंहू की फसल पूरी तरह से तैयार थी और जल्द ही कटाई लगानी थी लेकिन सोमवार को अचानक आई तेज बरसात के साथ ओलावृष्टि से उनकी गेंहू की फसल काफी प्रभावित हुई हैं जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान हुआ है । जिसकी भरपाई करना उनके लिए मुश्किल होगा।
सोमवार की दोपहर अचानक ठंडी हवाओं के साथ आसमान पर छाए गणे बादलों ने धरती पुत्रों की चिंताएं बड़ा दी हैं । गेहूँ की फसल पककर पूरी तरह से तैयार हैं ।ऐसे में बरसात का आना किसानों की तैयार फसल को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं जिससे किसानों की चिंता बढ़ना लाजवी हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।