Indian Air Force: लड़ाकू बेड़े की पहली महिला फाइटर पायलट मोहना सिंह ने रचा इतिहास!

Indian Air Force
Indian Air Force: लड़ाकू बेड़े की पहली महिला फाइटर पायलट मोहना सिंह ने रचा इतिहास!

Mohana Singh, first woman fighter pilot: नई दिल्ली (एजेंसी)। मिलिए…लड़ाकू बेड़े की पहली महिला फाइटर पायलट स्क्वाड्रन लीडर मोहना सिंह से, जोकि भारत के स्वदेशी ‘मेड इन इंडिया’ एलसीए तेजस फाइटर जेट के स्क्वाड्रन का संचालन करके कुलीन 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन में शामिल हुई और जिसने पहली महिला फाइटर पायलट बनकर इतिहास रच दिया। Indian Air Force

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोहना सिंह ने हाल ही में जोधपुर में ‘तरंग शक्ति’ अभ्यास में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने तीनों सेनाओं के तीन उप प्रमुखों की ऐतिहासिक उड़ान में भी हिस्सा लिया था। उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने लैंगिक समानता और सशक्तिकरण के प्रति भारतीय वायु सेना की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।

कौन है मोहना सिंह? क्या है उसका करियर, शिक्षा और उपलब्धियाँ

मोहना सिंह भारत की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक हैं। वह कअऋ की फाइटर स्ट्रीम में शामिल तीन महिला पायलटों में से एक थीं। वह ‘नारी शक्ति पुरस्कार-2020’ की विजेता और 3 फ्लाइट लेफ्टिनेंटों में से एक थीं। उस समय के दौरान भारतीय वायुसेना ने एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें कहा गया था, ‘‘एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सीएएस और श्रीमती आशा भदौरिया अध्यक्ष एएफडब्ल्यूडब्ल्यूए ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अवनी चतुवेर्दी, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ और फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहना सिंह को ‘नारी शक्ति पुरस्कार-2020’ से सम्मानित किए जाने पर बधाई।’’

रिपोर्ट में बताया गया, 2019 में, मोहना सिंह ‘हॉक’ विमान पर दिन में पूरी तरह से परिचालन करने वाली पहली आईएएफ महिला पायलट बनीं। वह बीकानेर के एनएएल एयर फोर्स स्टेशन पर मिग-21 उड़ाने वाली नंबर 3 स्क्वाड्रन कोबरा का हिस्सा भी हैं। हाल ही में, वह मिग-21 उड़ा रही थीं और हाल ही में उन्हें पाकिस्तान की सीमा पर गुजरात सेक्टर में नलिया एयर बेस में तैनात एलसीए स्क्वाड्रन में तैनात किया गया था।

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया, आईएएफ में, हमने सही मायने में लैंगिक समानता को अपनाया है। हम तीनों अपने पुरुष सहकर्मियों के साथ मिलकर स्क्वाड्रन को सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए काम करते हैं। सरकार द्वारा 2016 में महिलाओं के लिए फाइटर स्ट्रीम खोलने के बाद भारतीय वायु सेना (आईएएफ) में लगभग 20 महिला फाइटर पायलट हैं। Indian Air Force

India Book of Records: मात्र 5 साल का रूद्रवीर और काम इतना बड़ा! इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज…