पाकिस्तानी फैन की बदतमीजी पर भड़के मोहम्मद शमी

Mohammed Shami, Angry, Pakistan, Cricket, Match

लंदन (एजेंसी)। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार फाइनल में पहुंचने और फिर पहली बार खिताब जीतने की खुशी को शायद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक पचा ही नहीं पा रहे हैं और इसीलिए कभी उनके भारतीय समर्थकों से झड़प करने तो कभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदतमीजी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक वाक्या ओवल मैदान में देखने को मिला जहां रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला गया।

दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच भी हुई झड़पें

पाकिस्तान से मैच हारने के बाद जब भारतीय टीम के खिलाड़ी पवेलियन वापिस जा रहे थे तभी पाकिस्तानी प्रशंसक ने चिल्लाकर कहना शुरु किया, कोहली तेरी सारी अकड़ टूट गई है। हालांकि कप्तान विराट कोहली ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और वह आगे चले गए। लेकिन इसके बाद जब इस प्रशंसक ने भारतीय खिलाड़ियों को उकसाते हुए कहा कि ‘बाप कौन है तेरा’ तब इस बात को सुनकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपना आपा खो बैठे और वापिस आकर उन्होंने पाकिस्तानी प्रशंसक पर गुस्सा जाहिर किया।

शमी के पीछे आ रहे पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने  शमी को रोक दिया और उनका हाथ पकड़ कर उन्हें अंदर ले गए। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले ही सोशल मीडिया पर यह संदेश काफी शेयर किया जा रहा था कि बाप का मैच बेटे से है। इसमें भारतीय टीम को बाप और पाकिस्तानी टीम को बेटा संबोधित किया गया था। सोशल मीडिया पर भी भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच काफी बहस देखने को मिल रही है तो वहीं रविवार को लंदन में हुए फाइनल के बाद स्टेडियम के बाहर दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच भी झड़पें हुई। लंदन, लिसेस्टर और ब्रिटेन के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे भारतीय और पाकिस्तानी नागरिकों के बीच झड़पों की खबरें आई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।