Bangladesh News Updates : बांग्लादेश (एजेंसी)। गुरुवार को बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने की उम्मीद जताई जा रही है। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बांग्लादेश की राजनीति में ये उठापटक हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस (Nobel laureate Muhammad Yunus ) बांग्लादेश की कमान संभालेंगे। Bangladesh News
बांग्लादेश में हो रहे इस घटनाक्रम के बीच भारत अलर्ट मोड़ पर है, क्योंकि इस घटनाक्रम के बाद बहुत से बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ की कोशिश थी, इस संबंध में बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बांग्लादेशी सीमा पर बहुत से बांग्लादेशी एकत्र हुए थे, लेकिन कोई भी भारत में प्रवेश नहीं कर पाया क्योंकि सीमा पूरी तरह से सील कर दी गई थी। बाद में बीजीबी द्वारा उन्हें वापस ले लिया।’’
विंग कमांडर देवेंद्र जीत सिंह क्लेर जोकि 1971 के युद्ध में महान दिग्गज रहे, ने बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक छात्र विरोध इस तरह विकराल रूप ले लेगा, इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता था। एक मीडिया रिपोर्ट में उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में मौजूदा स्थिति दिल दहला देने वाली है। किसी भी चीज पर कोई नियंत्रण नहीं है। आगजनी और दंगे हो रहे हैं। भीड़ बेकाबू है, जोकि सब कुछ नियंत्रित कर रही है। इन लोगों को किससे समर्थन मिल रहा है, यह समझना मुश्किल है। क्योंकि एक छात्र विरोध इस तरह विकराल रूप धारण नहीं कर सकता।’’ Bangladesh News