दा न्यू हाइट्स एकेडमी में मोहम्मद साहिल ने लहराया परचम

Kairana News
छात्र मोहम्मद साहिल शम्सी ने 93.40 फीसदी अंक प्राप्त करके विद्यालय में अपना परचम लहराया है।

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के झाड़खेड़ी रोड पर स्थित दा न्यू हाइट्स एकेडमी में दसवीं कक्षा के छात्र मोहम्मद साहिल शम्सी ने 93.40 फीसदी अंक प्राप्त करके विद्यालय में अपना परचम लहराया है। वही, सरस्वती पब्लिक स्कूल शेखूपुरा (Sheikhupur) में दसवीं कक्षा में जिया ने 88.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपनी कुशाग्रता को सिद्ध किया है, जबकि इसी स्कूल के गोपाल चौहान 90.80 फीसद अंकों के साथ 12वीं कक्षा में प्रथम स्थान पर है।

यह भी पढ़ें:– अब और हॉट होगी दिल्ली, अगले सप्ताह क्या होगा मौसम का मिजाज? एक नजर में जानें जनाब

शुक्रवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने देशभर में 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किये है। कस्बे के झाड़खेड़ी मार्ग पर बने दा न्यू हाइट्स एकेडमी में 10वीं कक्षा के छात्र मोहम्मद साहिल शम्सी ने 93.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करके अपना लोहा मनवाया है। यहां अंशुल सैनी 88.40 फीसदी अंक प्राप्त करके दूसरे तथा उमंग शर्मा 86 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। स्कूल प्रिंसिपल रॉय अब्राहम तथा स्कूल स्टाफ ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं ज्ञापित की है। उधर, कैराना (Kairana) ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में स्थित सरस्वती पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा में जिया ने 88.40 फीसदी अंक हासिल करके अपनी प्रतिभा को साबित किया है,

जबकि विशेष चौहान 88.20 फीसदी अंकों के साथ दूसरे तथा आयुषी चौधरी 84.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रही है। स्कूल की 12वीं कक्षा के छात्र गोपाल चौहान ने 90.80 फीसदी अंक हासिल करके प्रथम स्थान प्राप्त किया है, जबकि 90.60 अंक प्राप्त करने वाले अमन को दूसरा स्थान मिला है। यहां आर्यन चौहान 87 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। स्कूल प्रबंधक सुखपाल चौहान एवं प्रधानाचार्य नरेश शर्मा समेत समस्त स्टाफ ने उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।