ज्ञानस्थली के माै असद और राघव डागा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

Miranpur News
Miranpur News : ज्ञानस्थली के माै असद और राघव डागा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। CBSE Board Result 2024: सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा १० व १२ के परीक्षा परिणाम में ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कक्षा 10 में मोहम्मद असद (98.8 %) तथा कक्षा 12 में राघव डागा (96.6%) ने विद्यालय के साथ साथ कस्बे में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 की अंशिका मेहंदियान ने 98.0 % अंकों साथ द्वितीय तथा विधान अग्रवाल ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 की शुभी गुप्ता ने 95.4 प्रतिशत के साथ विद्यालय में दूसरा तथा वैभव अरोरा, रॉबिन्स कसाना एवं माधवी शुक्ला ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। Miranpur News

कक्षा 12 में कुल 87 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिनमे से 12 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 26 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक (80-90) एवं 28 बच्चों ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये (70-80) I कक्षा 10 में कुल 82 बच्चे बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से 18 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 34 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। Miranpur News

अंश सुखीजा, शगुन नामदेव, राघव डागा, मानसी तेज्यान एवं अक्षिता वर्णवाल ने पेंटिंग विषय में, मोहम्मद असद एवं जानवी मेहंदियान ने गणित विषय में, एवं विधान अग्रवाल एवं असद ने हिंदी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।
दोनों कक्षाओं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने सभी बच्चों को उनके शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अभिभावकों एवं अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन के कारण ये रेल रहेंगी रद्द! अपना रूट चेक करें!