ब्रिटिश खिलाड़ी ने आखिरी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप को बनाया यादगार

Mohamed Farah, Gold Medal, World Athletics Championship

मो फराह ने 10000 मी. रेस जीती

लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन के लंबी दूरी के धावक मो फराह ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जबरदस्त शुरुआत करते हुए 10000 मीटर रेस में अपना दबदबा बनाए रखा और स्वर्ण पदक के साथ करियर की आखिरी चैंपियनशिप को यादगार बना दिया। लंदन स्टेडियम में करीब 55 हजार घरेलू समर्थकों के सामने 34 वर्षीय धावक ने लगातार 10वां स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हालांकि फाइनल लैप में फराह दो बार गिरते हुए बचे और उनका पैर ट्रैक से बाहर जाते जाते बचा जिस कारण रेस के अंत तक उन्हें पैर में लगी चोटों के लिए मेडिकल उपचार लेना पड़ा।

फराह ने यूगांडा के जोशुआ चेपतेगी और केन्या के पॉल तनुई को पीछे छोड़ते हुए 26 मिनट 49.51 सेकिंड का समय लेकर वर्ष 2017 में विश्व का सबसे तेज समय निकाला और यादगार स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ब्रिटिश धावक ने छह वर्ष से बड़ी चैंपियनशिपों में चलते आ रहे अपने लगातार विजयी रिकार्ड को भी बरकरार रखा। 20 साल के चेपतेगी ने 26 मिनट 49.94 सेकिंड का समय लेकर रजत पदक और तनुई ने 26 मिनट 50.60 सेकिंड का समय लेकर कांस्य अपने नाम किया। पांच वर्ष पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में भी फराह ने 25 लैप की रेस में इसी लंदन स्टेडियम में स्वर्ण पदक जीता था।

फराह अब अगले सप्ताह 5000 मीटर रेस में भी खिताब के लिए उतरेंगे

उन्होंने फिसलने के बावजूद आखिरी लैप में जबरदस्त 55.63 सेकिंड का समय निकाला। मैराथन धावक ने ट्रैक पर जीतते ही अपने बच्चों को गले लगाया। उन्होंने कहा कि लंदन में अपने करियर का यह बढ़िया समापन है। यह मेरे करियर की एक और मुश्किल रेस थी। एक लैप रह गया था लेकिन मैं दो बार गिरते गिरते बचा। लेकिन मैं मानसिक रुप से काफी मजबूत हूं। फराह अब अगले सप्ताह 5000 मीटर रेस में भी खिताब के लिए उतरेंगे जहां वह लगातार पांचवीं बार 10 और पांच हजार मीटर रेस में अपना ग्लोबल डबल पूरा करने का प्रयास करेंगे। यह ब्रिटिश धावक का विश्व चैंपियनशिप की 10 हजार मीटर रेस में लगातार तीसरा खिताब भी है। इसके अलावा यह उनका पांच वैश्विक 10 हजार मीटर रेस में 11 सेकिंड के अंतर से सबसे तेज प्रदर्शन भी है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।