तीन गैंगस्टरों को हथियारों सहित दबोचा
- गाड़ियां भी की बरामद
- जीरकपुर में किसी वारदात को अंजाम देने की बना रहे थे योजना
मोहाली। (सच कहूँ/एमके शायना) मोहाली पुलिस को तब एक बड़ी कामयाबी मिली जब उनके द्वारा तीन गैंगस्टरों (Gangster) को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों की पहचान 31 वर्षीय राजविंदर सिंह गांव मुदकी जिला फिरोजपुर, 28 वर्षीय लवप्रीत सिंह निवासी गांव ढिलवां जिला गुरदासपुर एवं 27 वर्षीय पुलकित मेहता गुड़गांव हरियाणा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें:– बास्केटबाल खिलाड़ी किरण अजीत पाल सिंह का निधन
तीनों आरोपियों के पास से पंजाब नंबर (Punjab Number) की काले रंग की सफारी और चंडीगढ़ नंबर की वरना गाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस की ओर से इन तीनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मोहाली के थाना सुहाना में मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
मोहाली (Mohali) के एसएसपी डॉ. संदीप गर्ग की ओर से प्रेस वार्ता कर इन तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना प्रेस को दी गई और साथ ही में उनके आपराधिक मामलों में शामिल होने की भी जानकारी दी गई मोहाली के एसएसपी ने बताया की तीनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को फॉलो करते थे और अपराध की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते थे, जिसके चलते वह एक बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे इससे पहले कि वह अपने मंसूबों में कामयाब होते उससे पहले ही मुखबिर की ओर से मिली सूचना के आधार पर इन तीनों आरोपियों को जीरकपुर से मोहाली की ओर आते हुए एयरपोर्ट रोड पेट्रोल पंप के पास से नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी पेशेवर अपराधी है और इनके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं जिसमें से राजविंदर सिंह पर 2018 में कत्ल का मामला चल रहा है और उस पर मुकदमा नंबर 387 गुड़गांव हरियाणा में 302 के तहत दर्ज है और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है। राजस्थान के गंगानगर में भी इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। वहीं दूसरा आरोपी लवप्रीत सिंह पर भी कोटली जिला गुरदासपुर में मामला दर्ज हो रखा है पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपी जीरकपुर रह रहे थे और आसपास के इलाकों में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे इन तीनों से मिली गाड़ियों की जांच भी की जा रही है कि वह कहीं चोरी की तो नहीं है और वे इनका इस्तेमाल कितने आपराधिक मामलों में कर चुके है।