मोगा पुलिस ने ड्रग होटस्पोट व संदिग्ध स्थानों पर चलाया सर्च ऑपरेशन

Moga News
Moga News: घरों में तलाशी अभियान चलाते पुलिस बल।

युद्ध नशों के विरुद्ध: चैकिंग दौरान 140 नशीली गोलियां व 40 ग्राम हैरोइन बरामद

  • पुलिस ने 5 संदिग्ध वाहनों को कब्जे में लिया | Moga News

मोगा (सच कहूँ/विक्की कुमार)। Moga News: पंजाब सरकार के निर्देशों अनुसार पंजाब पुलिस द्वारा नशों की रोकथाम व असामाजिक तत्वों को काबू करने के लिए जारी मुहिम ‘युद्ध नशों के विरुद्ध’ के तहत शनिवार को विशेष घेराबन्दी व सर्च आॅपरेशन अभियान चलाया। इस मुहिम के तहत एडीजीपी (इंटरनल सिक्योरिटी) पंजाब शिव कुमार वर्मा व एसएसपीअजय गांधी के नेतृत्व में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मोगा के ड्रग होटस्पोट व अन्य संदिग्ध स्थानों पर सर्च आॅपरेशन चलाया गया। Moga News

इस ऑपरेशन दौरान 2 एसपी, 2 डीएसपी, 8 थानो के मुख्य अधिकारी, 240 (एनजीओ व ईपीओ) सहित कुल 252 पुलिस कर्मियों ने विभिन्न टीमें बनाकर सब-डिवीजन धर्मकोट के गांव नूरपुर हकीमां व सब-डिवीजन सिटी मोगा में गांव बुक्कणवाला, साधां वाली बस्ती व एमपी बस्ती में चैकिंग की। चैकिंग दौरान संदिग्ध लोगों के घरों व उनके ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। चैकिंग दौरान 140 नशीली गोलियां व 40 ग्राम हैरोइन बरामद की गई, जिस संबंधी आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इसके अलावा 85 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई व कुल 5 संदिग्ध वाहनों को पुलिस ने कब्जे में लिया।

एडीजीपी शिव कुमार वर्मा ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों के प्रयासों की प्रशंसा की व कहा कि यह आॅपरेशन शांति व अमन-कानून्न की व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमारी वचनबद्धता को दर्शाता है। Moga News

एडीजीपी ने लोगों से अपील की कि वह नशा मुक्त पंजाब के निर्माण में पुलिस विभाग को सहयोग दें। उन्होंने कहा कि उनको अपने आसपास अगर किसी नशा तस्कर के बारे में पता चलता है तो वह मोगा पुलिस के कंट्रोल रूम नम्बर 96568-96568 या सेफ पंजाब हैल्पलाईन नम्बर 97791-00200 पर सूचित करें, उनकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी असामाजिक तत्वों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि मोगा पुलिस द्वारा नशों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से आम पब्लिक बहुत खुश है व इस कार्रवाई संबंधी पुलिस की प्रशंसा भी कर रही है। वहीं उपस्थित लोगों ने बताया कि वह नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस की हर संभव मदद व सहयोग देने के लिए तैयार हैं। Moga News

यह भी पढ़ें:– Uttarakhand: मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न योजनाओं के लिए वित्तीय स्वीकृति