हम नाकामपंथी नहीं, कर्मपंथी सरकार है
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सत्रहवीं लोकसभा के चुनाव में प्रचार के दौरान एक.दूसरे पर आरोप.प्रत्यारोप के दौरान नेताओं की भाषा का स्तर पहले के चुनावों की तुलना में कहीं नीचे गिरा है। राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को होने वाले चुनाव से पहले जहां गर्मी अपना प्रकोप दिखाने में पीछे नहीं है वहीं नेताओं की बोली भी अपना रंग दिखा रही है और आम आदमी पार्टी(आप) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘फेंकूपंथी’ (डींगमार) समुदाय का सरगना करार दिया है।
आप का यह बयान मोदी की बुधवार को रामलीला मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सातों उम्मीदवारों के पक्ष में आयोजित चुनाव रैली में आप पर की गई उस टिप्पणी पर आया है जिसमें उसके ‘नाकामपंथी’ माडल को दिल्ली के लोगों की दुर्दशा का जिम्मेदार बताया गया है। आप के तेज तर्रार नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ‘नाकामपंथी’ नहीं बल्कि ‘कर्मपंथी’ सरकार है। पार्टी के यहां स्थित कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिंह ने कहा,‘हम नाकामपंथी नहीं, कर्मपंथी सरकार हैं। हमारे प्रधानमंत्री फेंकूपंथी संप्रदाय के प्रमुख हैं। मोदी ने बुधवार को जो कुछ कहा उसमें झूठे आरोपों के अलावा सच्चाई किंचित मात्र भी नहीं है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।