पीएम किसान सम्मान निधि: प्रधानमंत्री ने जारी की 8वीं किस्त

9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिलेगा इसका लाभ

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फरेंसिग के जरिए देश के 9.5 करोड़ किसानों को 20,667 करोड़ रुपये जारी किए हैं। प्रधानमंत्री किसान के लाभार्थी किसानों के खाते में 2हजार रुपये की किस्त जल्द ही पहुंच जाएगी। आप अपना खाते में चेक कर सकते हैं कि 8वीं किस्त का पैसा आया या नहीं।

भारत कोरोना के खिलाफ हिम्मत नहीं हारेगा, लड़ेंगे और जीतेंगे : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से हो रहे नुकसान पर अफसोस जारी करते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत इसके खिलाफ हिम्मत नहीं हारेगा तथा लड़ेगा और जीतेगा। मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की किसानों को आठवीं किश्त जारी करने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘एक सौ साल बाद भीषण महामारी आई है जो हमारी परीक्षा ले रही है।

यह अदृश्य दुश्मन और भूरूपिया भी है। बहुत से लोगों ने अपने करीबियों को खोया है। पिछले कुछ समय से लोग कष्ट सह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी और वैज्ञानिक कोविड चुनौती का मुकाबला कर रहे हैं । संसाधनों के गतिरोध को दूर किया जा रहा है । सेना के सभी अंग पूरी शक्ति से जुटे हैं तथा कोविड अस्पताल और आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं । आॅक्सीजन की कमी को दूर करने के लिया दूर दराज के क्षेत्रों से आॅक्सीजन रेल चलाई जा रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।