Lok Sabha Elections: हरियाणा में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगी मोदी -शाह की जोड़ी

Chandigarh News
Lok Sabha Elections: हरियाणा में प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगी मोदी -शाह की जोड़ी

मोदी करेंगे चार रैलियां, दो दिन प्रदेश में रहेंगे गृहमंत्री | Chandigarh News

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने हरियाणा में पूरा जोर लगाने की कवायद शुरू कर दी है। चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी प्रत्याशियों का ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विरोध को देखते हुए स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह फील्ड में उतरेंगे। नरेंद्र मोदी प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेगे। रैलियों के लिए स्थान निर्धारित किए जा रहे हैं। Chandigarh News

वहीं केंद्रीयगृहमंत्री अमित शाह भी दो दिन चुनाव प्रचार में उतरेंगे और रैलियों को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री 16 मई को गुरुग्राम में, 17 को करनाल में और रोहतक में रैली करेंगे। इस दौरान वे पूर्व मुख्यमंत्री एवं करनाल से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल और करनाल विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के लिए करनाल में वोट मागेंगे। इसकी पुष्टि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने की है।

चुनाव प्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ का शेड्यूल भी बनाया जा रहा है। भाजपा नेताओं का कहना है कि एक दो दिनों में योगी के प्रचार अभियान को लेकर कार्यक्रम तय हो जाएगा। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के अनुसार हरियाणा में भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहनलाल शर्मा करनाल के असंध में जनसभा करेंगे। 14 मई को वे सोनीपत के जुलाना और रोहतक के बहादुरगढ़ में भी सभाएं करेंगे। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव भी हरियाणा पहुंचकर पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट देने की लोगों से अपील करेंगे।

10 लोकसभा में अब तक 82 रैलियां हो चुकी | Chandigarh News

हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति संयोजक एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा लोकसभा का हरियाणा का प्रचार अभियान अपने चर्म की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम, पूर्व सीएम, सांसद, विधायक और तमाम बड़े नेता फील्ड में भाजपा के सभी 10 लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। अब तक 82 के करीब लोकसभा की रैलियां और बड़े नेताओं के कार्यक्रम हरियाणा में सफलतापूर्वक पूरे हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें:– भारत में लगभग 30 मिलियन अस्थमा के मरीज, जान बचाने को हीट वेव से बचें