जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार अपराह्न दो बजे यहां पीएपी मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ना केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बल्कि प्रशासन ने भी व्यापक स्तर पर प्रबंध किये हैं। इसके लिए पिछले कई दिनों से तैयारियों का दौर जारी था। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिले के कई मार्ग परिवर्तित किये गये हैं।
फिरोजपुर में चूक से सबक लेते हुए मोदी की सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय प्रबंध किए गए हैं। आदमपुर से जालंधर तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और कमांडो तैनात किए गए हैं। प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करने के भी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने माहिर डॉक्टरों की टीम के अलावा हाईटेक एंबुलेंस भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखी है। किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।