नरेंद्र मोदी के समक्ष सीएम की भी एक तरह से परीक्षा होगी

Modi visits

सीएम के सामने मंत्रियों, नेताओं की भी प्रतिष्ठा का सवाल है जन विकास रैली

गुरुग्राम। प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति देने और दिल्ली से हल्के-भारी वाहनों का दबाव कम करने के उद्देश्य से राजनीतिक उठा-पठक के बीच नौ साल में बनकर तैयार हुए केएमपी एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन को लेकर सवा माह में दुबारा और पिछले चार साल में 11वीं बार हरियाणा में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सीएम की भी एक तरह से परीक्षा होगी। सीएम के सामने हरियाणा के मंत्रियों, नेताओं की भी प्रतिष्ठा का सवाल यह रैली रहेगी। प्रधानमंत्री का हरियाणा (Modi visits) में इतने कम अंतराल में दोबारा से आना राजनीतिक रूप से काफी महत्वपूर्ण है।

कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना हरियाणा की राजनीति काफी अहम माना जा रहा है। तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनावों के ठीक बीच में यह रैली होना वर्तमान मनोहर सरकार का मनोबल तो बढ़ाएगी, लेकिन जनता का मूढ़ मोदी कितना बदलते हैं, यह समय बताएगा। प्रधानमंत्री की इस जन विकास रैली के लिए करीब 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है।

एनसीआर के साथ लगते जिलों पर अधिक जोर

बीजेपी की ओर से वैसे तो पूरे हरियाणा से लोगों को सुल्तानपुर रैली में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सबसे अधिक एनसीआर के साथ लगते जिलों पर जोर दिया जा रहा है। यहां की जनता से ही भीड़ दिखाई देगी। गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और रोहतक जिलों के कार्यकतार्ओं की लगातार बैठकें करके मंत्री, विधायक अधिक से अधिक भीड़ सुल्तानपुर ले जाने को जुटे हैं। इसका एक कारण यह भी है कि ये जिले सीधे तौर पर केएमपी के साथ लग रहे हैं। केएमपी का इन जिलों को ज्यादा फायदा मिलेगा।

पीएम बनने के बाद मोदी के हरियाणा दौरे | Modi visits

-19 अगस्त 2014 को पीएम बनने के बाद पहली बार कैथल में चुनावी जनसभा
-4 अक्टूबर 2014 को करनाल में विजय संकल्प रैली
-11 अक्टूबर 2014 को सिरसा में चुनावी रैली
-11 अक्टूबर 2014 को जींद में चुनावी रैली
-11 अक्टूबर 2014 को गुरुग्राम में चुनावी रैली
-22 जनवरी 2015 को पानीपत में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान
-21 जून 2016 को चंडीगढ़ में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
-1 नवम्बर 2016 को गुरुग्राम में स्वर्ण जयंती समारोह
-31 अक्टूबर 2017 को हिसार में हरियाणा स्वर्ण जयंती का समापन
-9 अक्टूबर 2018 को सांपला में दीनबंधू छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण
-अब 19 नवम्बर 2018 को गुरुग्राम जिला के सुल्तानपुर

अकेले गुरुग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार आ रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।