डिफेंस डील पर मुहर, ट्रेड डील पर शुरू होगी बात (Modi Trump Conversation)
नई दिल्ली। भारत एवं अमेरिका ने मंगलवार को अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने और समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने का ऐलान किया और रक्षा आपूर्ति श्रृंखला में आदान प्रदान बढ़ाने तथा तस्करी, आतंकवाद एवं संगठित अपराध से निपटने के लिए नयी प्रणाली स्थापित करने का फैसला किया है। (Modi Trump Conversation) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यहां हैदराबाद हाउस में हुई शिखर बैठक में ये घोषणा की गयी।
मोदी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि मोटेरा में कल आयोजित कार्यक्रम में श्री ट्रंप का स्वागत अभूतपूर्व एवं ऐतिहासिक रहा है जो हमेशा याद रहेगा। इससे पता चलता है कि भारत एवं अमेरिका के संबंध सरकारों तक सीमित नहीं है बल्कि जनता द्वारा संचालित और जनकेन्द्रित हैं।उन्होंने कहा कि हमारी साझेदारी 21वीं सदी की सबसे महत्वपूर्ण साझेदारी है जिसे आज हमने समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने की सहमति जताई है।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने किया ऐलान
- दोनों नेताओं के बीच आज इस समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के हर पहलू पर बात हुई है।
- रक्षा एवं सुरक्षा, रणनीतिक ऊर्जा सुरक्षा, प्रौद्योगिकी सहयोग से जुड़े सभी मुद्दों पर बात हुई है।
- हम अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़े हैं।
- रक्षा उत्पादन क्षेत्र में आदान प्रदान बढ़ाने और एक दूसरे की रक्षा आपूर्ति श्रृंखला में भागीदारी का फैसला किया है।
- आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने के लिए एक संयुक्त नयी प्रणाली बनाने का फैसला हुआ है।
- दोनों देशों ने एक बड़े व्यापार करार पर बातचीत शुरू करने का निर्णय लिया है।
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अमेरिकी समकक्ष के साथ इस मुद्दे पर बात करेंगे।
नमस्ते ट्रंप का आयोजन मेरे लिए सम्मान की बात : ट्रंप
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय शिखर बैठक शुरू हुई जिसमें ट्रंप ने अहमदाबाद में सरदार पटेल स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के लिए मोदी का आभार व्यक्त किया।
- मोदी ने श्री ट्रंप का हैदराबाद हाउस में स्वागत किया।
- इसके बाद दोनों नेताओं के बीच एकांत में बातचीत हुई।
- इसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की शिखर बैठक शुरू हो गयी।
एकांत में बैठक के बाद संक्षिप्त वक्तव्य में मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा, ‘मैं आपका और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। मैं जानता हूं कि आप इन दिनों व्यस्त हैं फिर भी आपने भारत आने के लिए समय निकाला। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।