किसानों के मुद्दे पर हुई 20 मिनट बातचीत
सच कहूँ/अनिल कक्कड़, चंडीगढ़। हरियाणा के नवनियुक्त राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बंडारू दत्तात्रेय को पीएम मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का करीबी माना जाता है। प्रधानमंत्री ने उनसे प्रदेश में किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर फीडबैक ली। इस दौरान मोदी ने भी कृषि विकास और किसान कल्याण से सम्बन्धित योजनाएं हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाई जाने पर बल दिया।
मोदी ने ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ पर बल देते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ लघु और सीमान्त किसानों के पास केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही 6000 रुपए की वार्षिक सहायता बिना किसी विलंब के पहुंचनी चाहिए। इसी प्रकार से ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत प्रभावित किसानों को भुगतान किए जाने वाले प्रीमियम की राशि निश्चित अवधि में पहुंचनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करें कि कृषि विकास एवं किसान कल्याण से जुड़ी योजनाएं पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर क्रियान्वित हों। किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं से प्रोत्साहित कर किसानों में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।
प्रदेश के विकास कार्यों को मोदी ने सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा में हो रहे विकास की प्रशंसा करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश विभिन्न क्षेत्रों में आत्म-निर्भर है, फिर भी और अधिक विकास की सम्भावनाओं को तलाशकर रोजगार, व्यापार, ग्रामीण विकास तथा स्वास्थ्य सेवाओं को विकसित किया जा सकता है, जिससे प्रदेश देश का आदर्श राज्य बने। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को ‘आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ में शामिल करना चाहिए। इस योजना में कोरोना मरीज भी शामिल किए गए हैं। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत मरीज का 5 लाख तक का मुफ्त ईलाज किया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।