नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को बेंगलुरु के कैंपेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे जिसके कार्यान्वयन से हवाईअड्डे की क्षमता दोगुनी से ज्यादा हो जाएगी। करीब पांच हजार करोड़ रुपए की लागत से बने टर्मिनल 2 के उद्घाटन के साथ चेक इन एवं आव्रजन काउंटरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। इससे हवाईअड्डे की सालाना वहन क्षमता पांच से छह करोड़ यात्रियों की हो जाएगी जो वर्तमान में करीब ढाई करोड़ यात्री सालाना है।
Karnataka | PM Narendra Modi to inaugurate Terminal 2 of Kempegowda International Airport in Bengaluru, built at a cost of around Rs 5000 crores, on Nov 11.
T2 is designed as a tribute to the Garden city of Bengaluru; passenger experience is meant to be a “walk in the garden”. pic.twitter.com/0bFyyt7n1G
— ANI (@ANI) November 9, 2022
टर्मिनल 2 की डिजायन उद्यानों के शहर बेंगलुरु को समर्पित होगी और यात्रियों को बगीचे के टहलने जैसा अनुभव होगा। यात्रियों को दस हजार वर्गमीटर से अधिक हरी भरी दीवारों, हैंगिंग गार्डन एवं आउटडोर गार्डन के बीच चलने का अहसास होगा। इन बागों का निर्माण स्वदेशी तकनीक से किया गया है। कैंपेगौडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के समूचे परिसर में शत प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा का इस्तेमाल हो रहा है और टर्मिनल 2 भी डिजाइन इसी सिद्धांत पर बनायी गयी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।