मोदी ने स्वीडन के प्रधानमंत्री और ओमान के सुल्तान से कोरोना की चुनौती पर की बात

Challenge of Coronavirus, Modi

Challenge of Coronavirus | अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लफ्वेन और ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ कोरोना महामारी से उत्पन्न चुनौती और उससे निपटने के उपायों पर बातचीत की है। मोदी और श्री लफ्वेन ने आज टेलीफोन पर बातचीत के दौरान अपने-अपने देशों में इस महामारी से निपटने के लिए किये जा रहे उपायों और इसके कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की चर्चा की।

कोरोना वायरस से निपटने के वैश्विक प्रयासों को मिलेगा बल

दोनों नेताओं ने भारत और स्वीडन के शोधकतार्ओं तथा वैज्ञानिकों के बीच आंकड़ों को साझा करने और परस्पर सहयोग पर सहमति व्यक्त की। उनका मानना है कि इससे परस्पर लाभ के साथ-साथ कोरोना वायरस से निपटने के वैश्विक प्रयासों को बल मिलेगा। उन्होंने एक-दूसरे के देशों में फंसे नागरिकों की सहायता और उन्हें सहयोग करने का भी वादा किया। दोनों देशों ने चिकित्सा संबंधी आपूर्ति के बारे में संपर्क बनाये रखने पर भी सहमति जतायी। ओमान के सुल्तान बिन तारिक के साथ फोन पर बातचीत में भी दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए दोनों देशों द्वारा किये गये उपायों को साझा किया।

  • दोनों ने इस संकट से निपटने के लिए एक दूसरे की हर संभव मदद पर सहमति जतायी।
  • सुल्तान ने मौजूदा स्िथति में उनके देश में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा और कल्याण का वादा किया।
  • उन्होंने भारत में ओमान के नागरिकों की मदद के लिए भारत सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
  • श्री मोदी ने कहा कि भारत ओमान को अपने वृहद पड़ोस का महत्वपूर्ण हिस्सा मानता है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।