मोदी 3 देशों के दौरे के बाद स्वदेश लौटे

Narendra Modi, Countries, Portugal, America, Netherlands, India

आखिरी पड़ाव में मंगलवार को नीदरलैंड्स में

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी 3 देशों के दौरे के अपने आखिरी पड़ाव में मंगलवार को नीदरलैंड्स पहुंचे। मोदी ने हेग में भारतीय कम्युनिटी के बीच भोजपुरी में स्पीच शुरू की। उन्होंने कहा दुनिया के जिन-जिन देशों में भारतीयों को ले जाया गया, वहां 150 साल बीत गए, पीढ़ियां गुजर गईं, लेकिन भारतीयों ने अपनी परंपरा को बरकरार रखा।

इसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं। दुनिया के हर कोने में हिंदुस्तानी राष्ट्रदूत हैं। पासपोर्ट का रंग बदलने से खून के रिश्ते नहीं बदलते हैं। मोदी ने डच पीएम मार्क रूटे से मुलाकात की। बाद में मोदी क्वीन मैक्सिमा और किंग विलियम एलेक्जेंडर से विला एकेनहॉर्स्ट में मिले। मोदी पुर्तगाल, अमेरिका और नीदरलैंड्स विजिट पूरी करने के बाद दिल्ली रवाना हो गए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।