अमेरिका: ट्रम्प ने मोदी को बताया सच्चा दोस्त

Narendra Modi, Tour, Donald Trump, Meeting, America

तीन दिन के दौरे पर अमेरिका पहुंचे मोदी

वॉशिंगटन:नरेंद्र मोदी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर रविवार को वॉशिंगटन पहुंचे। इससे पहले डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट करके मोदी को अपना सच्चा दोस्त बताया। उन्होंने ट्वीट पर लिखा- भारतीय पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस तैयार है।

अहम सामरिक मुद्दों पर अपने सच्चे दोस्त के साथ चर्चा होगी। एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत अमेरिका में भारत के एंबेसडर नवतेज सरना और उनकी पत्नी अविना सरना ने किया। सोमवार को मोदी डोनाल्ड ट्रम्प से पहली बार मिलेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई करार होने की उम्मीद है। मोदी यहां इंडियन कम्युनिटी से भी मिलेंगे।

दिग्गज कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री यहां दिग्गज कंपनियों के कार्यकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। मोदी 26 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस पहली मुलाकात पर दुनिया भर की निगाह टिकी हुई है।

मोदी के दौरे के समय वॉशिंगटन में भारतीय राजदूत नवतेज सरना एक कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे, जिसमें भारतीय समुदाय के करीब छह सौ नेता शिरकत करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद पीएम मोदी 27 जून को नीदरलैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका दौरे के समय 26 जून को पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर विशेष फोकस रहेगा।

भारत माता की जय, मोदी-मोदी के नारे लगे

  • वॉशिंगटन के ज्वाइंट बेस एंड्रियूज एयरपोर्ट पर मोदी का स्वागत करने के लिए बड़ी तादाद में भारतीय भी पहुंचे थे।
  • मोदी का चार्टर्ड प्लेन एयरपोर्ट पर लैंड करता इससे पहले ही वहां भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लग रहे थे।
  • मोदी ने भी यहां पहुंचकर अमेरिका में रहने वाले भारतीयों का अभिवादन किया।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।