
Narendra Modi Haryana Visited: हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में हिसार एयरपोर्ट परिसर में आयोजित उड़ान संकल्प समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदार दास मोदी ने हिसार एयरपोर्ट का विधिवत रूप से शुभारंभ कर लोकार्पण किया। वहीं एयरपोर्ट के दूसरे चरण के यात्री टर्मिनल की मंच से बटन दबाकर आधारशिला भी रखी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार अयोध्या के लिए शुरू हुई कमर्शियल फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। जब प्रधानमंत्री ने हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया तो यह हरियाणा के इतिहास में अपने आप में एक नाम जुड़ गया। हालांकि अभी हिसार पोर्ट हिसार एयरपोर्ट को घरेलू उड़ान योजना के तहत शुरू किया गया है। लेकिन भविष्य में यहां से इंटरनेशनल कनेक्टिविटी भी बन सकती है। Haryana News
हिसार-अयोध्या के बीच हवाई यात्रा शुरू | Haryana News
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली के एयर ट्रैफिक का बोझ करने के लिए हिसार एयरपोर्ट का प्रयोग किया जा सकता है। इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हिसार एयरपोर्ट के रनवे को बड़े स्तर का बनाया गया है, ताकि भविष्य में पड़े एयरबस टेक-ऑफ व लैंडिंग व यहां से करवाई जा सके। उड़ान संकल्प समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली उड़ान रवाना करते ही प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा व केंद्र सरकार ने हरियाणा वासियों से किया हुआ वादा पूरा कर दिया है। भविष्य में हरियाणा के हिसार में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। यहाँ रोजगार के अवसर खुलेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से पहली उड़ान अयोध्या के लिए रवाना हुई है। अब इस एयरपोर्ट से लोग अयोध्या के लिए उड़ान भरकर भगवान श्री राम के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हिसार एयरपोर्ट से अब आस्था का सवाल भी जुड़ गया है। संकल्प समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल पीडब्ल्यूडी मंत्री रणवीर सिंह गंगवा,ऊर्जा मंत्री अनिल विज सहित सरकार के मंत्री व विधायक मौजूद रहे।
डोमेस्टिक एयरपोर्ट के तौर पर होगी पहचान
अभी हिसार एयरपोर्ट उड़ान योजना के तहत डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाया गया है। ज्ञात रहे कि हिसार एयरपोर्ट पर रनवे का काम बनकर पूरा हो चुका है। हिसार एयरपोर्ट पर अभी सिर्फ दिन के समय ही विमानो का संचालन हो सकेगा। क्योंकि इस एयरपोर्ट पर अभी रात्रि लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। अभी यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल बनकर भी तैयार नहीं हुआ है। इन सभी सुविधाओं के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। जब हिसार एयरपोर्ट का काम पूर्ण रूप से पूरा हो जाएगा, तब हरियाणा,राजस्थान व पंजाब के लोगों को हिसार एयरपोर्ट का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
एलायंस एयरलाइंस के साथ हुआ एमओयू
हिसार हवाई अड्डा हरियाणा के हिसार में स्थित है। यह सार्वजनिक घरेलू हवाई अड्डा है। जिसका संचालन हरियाणा सरकार कर रही है। हरियाणा में हिसार और उसके आस-पास के क्षेत्र के लिए यहाँ से उड़ान उपलब्ध रहेंगी। सबसे पहली उड़ान एलायंस एयरलाइंस विमान से अयोध्या के लिए भरी गई। इससे पहले भी उड़ान योजना के तहत चंडीगढ़ के लिए 7 सीटर छोटे विमान की सेवा शुरू की गई थी, जो बाद में बंद हो गई थी। हिसार हवाई अड्डे पर एक बड़ा रनवे है,जिस पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के विमान की लैंडिंग भी करवाई जा सकती है। घरेलू यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बुनियादी सुविधाएँ यहाँ उपलब्ध है। हवाई अड्डा हरियाणा में हवाई यात्रा को बढ़ाने के उद्देश्य से एक क्षेत्रीय संपर्क योजना का हिस्सा है।
बढ़ेगी कनेक्टिविटी,होगा विकास
हरियाणा में क्षेत्रीय संपर्क और विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हालांकि हरियाणा सरकार ने हिसार हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर प्रसारित किया था। लेकिन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस बात से इंकार कर चुका है। अब हिसार हवाई अड्डे को घरेलू उड़ान के तहत संचालन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल चुका है। Haryana News
Gold Price Today: सोना हो गया आज सस्ता, इतनी कम हो गई कीमतें