मोदी ने अटल भूजल योजना की शुरूआत की

Modi launched Atal Ground Water Scheme Sach Kahoon

Atal Ground Water Scheme: अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर शुरूआत। हरियाणा, राजस्थान समेत अनेक राज्यों को मिलेगा लाभ। पानी का संकट सबके लिए चिंता का विषय।

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सात राज्यों के 8350 से अधिक ग्राम पंचायतों के भूजल को दुरुस्त करने वाली अटल भूजल योजना (Atal Ground Water Scheme) की बुधवार को यहां शुरूआत की। मोदी ने राजधानी के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इस योजना की शुरूआत करते हुए कहा कि अटल भूजल योजना से महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के भूजल का उठाने में बहुत मदद मिलेगी। इन सात राज्यों के 78 जिलों में 8,350 से ज्यादा ग्राम पंचायतों में भूजल की स्थिति में सुधार होगा।

  • मोदी ने कहा कि पंचायतों में भूजल की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है।
  • इसका बहुत बड़ा खामियाजा वहां के लोगों को उठाना पड़ता है।
  • लोगों को इन दिक्कतों से मुक्ति मिले, जल स्तर में सुधार हो इसके लिए हमें जागरूकता अभियान चलाने होंगे।
  • उन्होंने कहा कि इससे वाजपेयी जी का सपना पूरा हुआ।
  • पानी का विषय अटल जी के दिल के काफी करीब था। पानी का संकट सबके लिए चिंता का विषय है।

Atal Ground Water Scheme | वाजपेयी जी ने शुरू किया था पानी बचाने का काम

कार्यक्रम में पीएम ने बताया कि अटल जी की अगुवाई में शांता कुमार ने पानी को लेकर बड़ी योजना चलाई, लेकिन जब अटल जी की सरकार चली गई तो पानी की योजना ही बह गई। हमारी सरकार ने पिछले कार्यकाल में इस पर काम किया। अटल भूजल योजना के तहत 2024 तक हर घर में पीने का पानी पहुंचाया जाएगा।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।