मोदी उद्योगपति अनिल अंबानी, नीरव मोदी के चौकीदार थे: राहुल गांधी

Modi industrialist Anil Ambani was the guardian of Nirav Modi Rahul Gandhi

कांग्रेस सत्ता में आई तो हर वर्ष गरीब परिवारों को मिलेगे 72 हजार रुपये

हैदराबाद (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि अमीरोें के चौकीदार हैं। गांधी ने सोमवार को राज्य के जहीराबाद में एक चुनाव रैली में कहा मोदी उद्योगपति अनिल अंबानी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी सहित देश के 15 धनाढ्य लोगों के ‘चौकीदार’ थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कृत्यों से इन अमीरों को हजारों करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा मोदी हर वर्ष दो करोड़ लोगों को रोजगार और गरीबों के खातों में पांच लाख रुपये जमा कराने के वादे में पूरी तरह से असफल रहे हैं।

गांधी ने कहा अगर उनकी पार्टी सत्ता में आयी तो वह अपनी योजनाओं के आधार पर न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों को हर वर्ष 72 हजार रुपये उपलब्ध कराने का वादा करते हैं। न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत अकेले तेलंगाना के 50 लाख परिवार इससे लाभांवित होंगे। गांधी ने जोर देकर कहा यह योजना देश से गरीबी को दूर करेगी।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।