PM Kisan: केन्द्र सरकार छोटे किसानों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। 2024 के चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी, पीएम किसान की रकम को 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्र सरकार छोटे किसानों के लिए वर्ष में तीन किस्तों के रूप में दी जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम 6 हजार रुपये से बढ़ाकर 8 हजार रुपये करने के विकल्पों पर विचार कर रही है।
LPG Price: 450 रुपये में मिल रहा है गैस सिलेंडर, त्यौहारी सीजन में बड़ी खुशखबरी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला विचाराधीन है। अगर इसको मंजूरी मिल सकती है तो योजना पर केन्द्र सरकार को 20 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त खर्च आयेगा। यह चालू वित्तीय वर्ष में मार्च 2024 तक कार्यक्रम के लिए बजट में 60 हजार करोड़ के अलावा होगा। उधर वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता नानू भसीन ने इस पर टिप्पणी से इनकार कर दिया है।
पीएम किसान योजना का लाभ लेना है तो ये करें | PM Kisan Yojana
अगर आप प्रधानमंत्री किसान योजना के अनुसार 15वीं किस्त की रकम पाना चाहते हैं तो आपके पास 5 चीजें होनी चाहिए, ताकि आपको बिना रूकावट के योजना की किस्त मिल सके।
- 1. पर्सनल जानकारी सही होनी चाहिए।
- 2. बैंक अकाउंट आधार से लिंक किया होना चाहिए।
- 3. आधार से जुड़े बैंक खाते में अपना डीबीटी विकल्प इनेबल रखें।
- 4.अपना eKYC (ईकेवायसी) पूरा करें।
- 5. बैंक खाते के स्टेटस के साथ अपना आधार सीडिंग चेक करें।