नयी दिल्ली: कांग्रेस ने देश की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर आज गहरी चिंता जाहिर की और आरोप लगाया कि मोदी सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर असंवैधानिक कार्यों को अंजाम दे रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की गैर मौजूदगी में उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में पार्टी कार्य समिति की यहां हुई बैठक में देश की मौजूदा राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर पारित प्रस्ताव में आतंकवादी हमलों, किसानों तथा मजदूरों की स्थिति, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार की निंदा करते हुए आरोप लगाया है कि सरकार बिगड़ते सामाजिक और आर्थिक हालात को नियंत्रित करने में असफल रही है।
पार्टी ने मोदी सरकार को आगाह किया है कि वह एक परिपक्व लोकतंत्र में विशेषरूप से देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों सेना की किसी कार्रवाई पर राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास नहीं करे। (वार्ता)